UP विधानसभा: ‘यूपी बीमारू नहीं, आत्मनिर्भर राज्य बन रहा’, बोले सीएम योगी

लखनऊ
उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में ‘विजन डॉक्यूमेंट 2047’ पर 24 घंटे से चल रही मैराथन चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर तीखा हमला बोला. उन्होंने सपा को परिवारवाद तक सीमित बताते हुए कहा कि उनकी सरकार ने बिना भेदभाव और तुष्टिकरण के यूपी को गुड गवर्नेंस का प्रतीक बनाया है. योगी ने अपनी सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए यूपी की आर्थिक प्रगति और कानून व्यवस्था में सुधार का दावा किया.
मुख्यमंत्री ने सपा को आड़े हाथों लेते हुए तंज कसा, “दुनिया आगे बढ़ रही है, लेकिन आप परिवार तक सीमित हैं. इसलिए मैं ‘परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी’ की बात कर रहा था.” मुख्यमंत्री ने सपा के परिवारवादी विचारधारा पर सीधा प्रहार किया. योगी ने कहा कि 1980 के दशक में उत्तर प्रदेश में गिरावट शुरू हुई और 1990 के बाद यह ‘बीमारू’ राज्य बन गया. उन्होंने सपा शासनकाल में इंसेफलाइटिस से बच्चों की मौत और नौकरियों में भाई-भतीजावाद का आरोप लगाया.
कानून का राज और गुड गवर्नेंस
योगी ने अपनी सरकार की उपलब्धियों पर जोर देते हुए कहा, “2017 में हमारी सरकार आने के बाद कानून का राज स्थापित हुआ. बिना भेदभाव और तुष्टिकरण के सरकारी योजनाएं लागू की गईं. आज गुड गवर्नेंस उत्तर प्रदेश की पहचान बन चुकी है.” उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार ने अपराध और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाकर प्रदेश को विकास के पथ पर अग्रसर किया है.
आर्थिक प्रगति का दावा
मुख्यमंत्री ने भारत और उत्तर प्रदेश की आर्थिक प्रगति का विस्तृत ब्योरा दिया. उन्होंने कहा, “1947 में भारत विश्व की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था था, लेकिन 1960 में यह 10वें स्थान पर और 1990 के दशक में 11वें स्थान पर खिसक गया. 2014 के बाद हमारी सरकार ने इसे 2017 में सातवें स्थान पर लाया और 2024 में भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया.”
यूपी की अर्थव्यवस्था की बात
यूपी की अर्थव्यवस्था पर बात करते हुए योगी ने कहा, “2017 तक देश की जीडीपी में यूपी का योगदान घटकर 8% रह गया था. हमारी सरकार ने इसे बढ़ाकर 9.5% तक पहुंचाया. 2017 तक यूपी 84,000 करोड़ रुपये का निर्यात करता था, जो अब बढ़कर 1 लाख 86,000 करोड़ रुपये हो गया है.” उन्होंने इस उपलब्धि को यूपी की औद्योगिक और निर्यात नीतियों की सफलता का परिणाम बताया.
‘विजन 2047’ पर जोर
‘विजन डॉक्यूमेंट 2047’ पर बोलते हुए योगी ने कहा कि यह दस्तावेज उत्तर प्रदेश को 2047 तक एक विकसित और आत्मनिर्भर राज्य बनाने का रोडमैप है. उन्होंने सभी दलों से इस दिशा में रचनात्मक सहयोग की अपील की. योगी ने कहा, “हमारा लक्ष्य यूपी को देश की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था बनाना है. यह विजन केवल बीजेपी का नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश का है.”
'यूपी बीमारू नहीं, आत्मनिर्भर राज्य बन रहा', बोले सीएम योगी
‘दुनिया आगे बढ़ी, लेकिन वो परिवार में सिमटे’, CM योगी ने कहा
'PM मोदी के विजन से भारत की विकास यात्रा बढ़ी', बोले CM योगी
2017 के बाद उत्तर प्रदेश में कानून का राज है- सीएम योगी
‘इनकी सोच कुएं के मेंढक जैसी’, CM योगी का विपक्ष पर निशाना
'हमारा लक्ष्य बिना भेदभाव सबका विकास', बोले CM योगी आदित्यनाथ
'पहले योजनाओं में भाई भतीजावाद हावी था', बोले सीएम योगी
अपराध-अपराधी के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति- CM योगी आदित्यनाथ
पहले योजनाएं बनती थीं, लेकिन इच्छाशक्ति नहीं थी- CM योगी
PDA यानी परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी- सीएम योगी आदित्यनाथ
‘UP के विकास से देश की तरक्की होगी’, यूपी विधानसभा में बोले सीएम योगी
‘2047 तक भारत को विकसित बनाना है’, यूपी विधानसभा में सीएम योगी ने कहा
‘विकसित भारत के लिए सभी राज्यों की अहम भूमिका’, UP विधानसभा में बोले CM योगी