
हिसार
आंखों की सेहत सुधारने और रोके जा सकने वाले अंधत्व की रोकथाम दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए हरियाणा की स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री आरती सिंह राव 11 जुलाई को ‘उज्ज्वल दृष्टि हरियाणा अभियान’ का शुभारंभ किया। इस योजना का उद्देश्य लोगों को मुफ्त चश्मे उपलब्ध कराना है।
हरियाणा में स्वास्थ्य विभाग की ओर से उज्ज्वल दृष्टि योजना शुरू की गई है। इस योजना का शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने हिसार से किया। इसको लेकर हिसार की गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस दौरान आरती राव ने पत्रकारों से बातचीत भी और कहा इस योजना का मकसद लोगों की ऐसे लोगों की मदद करना है जिनकी आंखों की रोशनी कमजोर हैं। काफी विद्यार्थी भी इससे परेशान हैं इसलिए पूरे प्रदेश में एक साथ यह योजना शुरू की गई है ताकि कम दृष्टि किसी के विकास में बाधा ना बन सके।
इसी दौरान पत्रकारों से बातचीत में डिनर डिप्लोमेसी के दौरान अनिल विज के दावत में शामिल होने की बात पर आरती राव ने कहा कि अनिल विज को वह जरूर दावत में बुलाएंगी। आरती राव ने कहा कि उनके घर के दरवाजे सभी के लिए खुले हैं।
बता दें कि अनिल विज ने केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत के द्वारा चंडीगढ़ में दक्षिण हरियाणा के 12 विधायकों को डिनर देने को लेकर कहा था- डिनर में अगर मुझे बुलाया गया होता, तो मैं भी शामिल होता। इसी को लेकर आज आरती राव ने उन्हें दावत में बुलाने की बात कही।
हरियाणा के सभी सरकारी अस्पतालों में हुआ कार्यक्रम
आरती राव ने बताया कि हरियाणा के 122 पीएचसी समेत सभी नागरिक अस्पतालों में यह कार्यक्रम हो रहा है। उनको खुशी है कि वह पहले राज्यस्तरीय अभियान की शुरुआत कर रही हैं। आरती राव ने कहा कि सभी जिलों के सीएमओ व डिप्टी सीएमओ ऑनलाइन इस कार्यक्रम से अपने-अपने जिलों में जुड़े हुए हैं।
आरती राव ने कहा कि हिसार में इस कार्यक्रम को करवाने का उद्देश्य यही था कि हिसार मेडिकल हब है और यहां से अभियान की शुरुआत की जगह और कोई नहीं हो सकती थी।
आरती राव ने कहा-जल्द बनेगा हिसार का जिला अस्पताल
पत्रकारों द्वारा हिसार जिला अस्पताल में सुविधाओं व जर्जर इमारत के सवाल पर आरती राव ने कहा कि जल्द ही जिला अस्पताल बनेगा। जिस जगह पर अस्पताल बनना है वह जमीन पशुपालन विभाग की है और कुछ हिस्सा उसमें वन विभाग का आ रहा है।
फाइलों की क्लीयरेंस मिलते ही काम शुरू हो जाएगी। दोनों विभागों से जमीन हेल्थ विभाग को ट्रांसफर की जानी है। इस कारण इसमें समय लग रहा है। वहीं हरियाणा स्वास्थ्य मिशन के महानिदेशक डॉ कुलदीप सिंह ने विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर कहा कि 2065 तक हरियाणा की जनसंख्या स्थिर हो जाएगी और हरियाणा में हर परिवार में एवरेज 2 बच्चे होंगे।
वहीं हरियाणा स्वास्थ्य मिशन के महानिदेशक डॉ कुलदीप सिंह ने कहा कि 2065 तक हरियाणा की जनसंख्या स्थिर हो जाएगी और हरियाणा में हर परिवार में एवरेज 2 बच्चे होंगे।
क्या है उज्जवल दृष्टि योजना?
उज्जवल दृष्टि योजना, यह राज्यव्यापी अभियान स्कूली बच्चों को निश्शुल्क चश्मे उपलब्ध कराने और 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को निकट दृष्टि सुधार प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। अभियान के अंतर्गत 1.4 लाख से अधिक चश्मों का एक साथ वितरण किया गया, जो कि राज्य के 22 जिला अस्पतालों, 50 उपमंडलीय अस्पतालों और 122 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से किया गया है। यह देश में अपनी तरह का सबसे बड़ा और अनूठा अभियान था। यह पहल नेशनल प्रोग्राम फार कंट्रोल आफ ब्लाइंडनेस एंड विजुअल इम्पेयरमेंट के तहत संचालित की गई।