
डेराबस्सी
डेराबस्सी ट्रैफिक पुलिस ने सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए एक बुलेट मोटरसाइकिल सवार के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने बिना लाइसेंस, बिना हेलमेट, ट्रिपल राइडिंग और मॉडिफाइड साइलेंसर वाले पटाखे फोड़ने वाले मोटरसाइकिल को मौके पर ही जब्त कर लिया। नियमों का उल्लंघन करने पर करीब 13,000 रुपये का भारी चालान भी काटा गया है।
इस बारे में जानकारी देते हुए ट्रैफिक इंचार्ज सुरिंदर सिंह ने बताया कि शहर में मॉडिफाइड साइलेंसर वाले पटाखे फोड़ने की शिकायतें रोज मिल रही हैं, जिसके चलते एक खास अभियान चलाया गया है। उन्होंने साफ किया कि ऐसे नियम तोड़ने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने लोगों से अपील की कि वे सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और जिम्मेदार नागरिक के तौर पर ट्रैफिक नियमों का सम्मान करें।









