भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज आज से शुरू

कटक
टेस्ट और वनडे के बाद अब भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलने जा रही हैं। जहां एक ओर टेस्ट सीरीज पर साउथ अफ्रीका ने कब्जा किया था, वहीं वनडे सीरीज भारतीय टीम ने अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की। अब देखना होगा कि टी20 सीरीज में कौन सी टीम आगे निकलती है। इस बीच आपको पता होना चाहिए कि पहला मुकाबला कितने बजे से खेला जाएगा। अगर आपको जानकारी नहीं होगी तो मैच छूटने की पूरी संभावना है।
साउथ अफ्रीका की टीम इस समय भारत दौरे पर है। टेस्ट और वनडे मैच खत्म होने के बाद अब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज की बारी आ गई है। अगले साल फरवरी-मार्च में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए दोनों टीमों के लिए ये सीरीज काफी अहम मानी जा रही है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 मैचों की शुरुआत 9 दिसंबर से होगी। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए जानते हैं कब और कहां पर देखें ये मुकाबला
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए टेस्ट मैच में भारत को 2-0 से हार मिली थी। वहीं वनडे सीरीज में वापसी करते हुए भारत ने साउथ अफ्रीका को 2-1 से मात दी थी। अब सबकी निगाहें सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली T20 टीम पर हैं।
9 दिसंबर को कटक में खेला जाएगा टी20 सीरीज का पहला मुकाबला
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जानी है। इसका पहला मुकाबला 9 दिसंबर यानी मंगलवार को होगा। ये मैच कटक में खेला जाएगा। इसके लिए तैयारी पूरी हो चुकी है। टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव संभालते हुए नजर आएंगे, वहीं शुभमन गिल को उपकप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है। सीरीज अगले साल होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से काफी अहम है। इससे दोनों टीमें अपनी अपनी तैयारियों का जायजा ले पाएंगी।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका पहला टी20 मैच शाम को सात बजे से खेला जाएगा
अब बात करते हैं मैच के शुरू होने की। पहला टी20 इंटरनेशनल मैच कटक में होगा और इसके शुरू होने का वक्त शाम सात बजे का है। यानी पहली बॉल ठीक सात बजे डाल दी जाएगी। इससे आधे घंटे पहले यानी साढ़े छह बजे टॉस होगा। रात करीब 11 बजे के करीब मैच खत्म भी हो जाएगा। इसलिए बहुत ज्यादा देर तक जाने की भी जरूरत नहीं होगी। अच्छी बात ये है कि सभी मैच एक ही वक्त पर होंगे, इसलिए आपका टाइम टेबल भी ज्यादा बदला नहीं जाएगा।
टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), संजू सैमसन (विकेट कीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर।
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम: एडन मार्कराम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी जोरजी, रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, जॉर्ज लिंडे, कॉर्बिन बॉश, मार्को जेनसन, क्विंटन डी कॉक, डोनोवन फरेरा, ट्रिस्टन स्टब्स, ओटनील बार्टमैन, केशव महाराज, क्वेना मफाका, लुंगी एनगिडी, एनरिक नोर्खिया।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला टी20 मैच : 9 दिसंबर : कटक
दूसरा टी20 मैच : 11 दिसंबर : चंडीगढ़
तीसरा टी20 मैच : 14 दिसंबर : धर्मशाला
चौथा टी20 मैच : 17 दिसंबर : लखनऊ
पांचवां टी20 मैच : 19 दिसंबर : अहमदाबाद











