सर्वजातीय खाप पंचायत ने तय किया: ‘बुरे उम्मीदवार को कभी न दें वोट’

मुजफ्फरनगर
मुजफ्फरनगर में सर्वजातीय खाप पंचायत में वक्ताओं ने गिरते सामाजिक परिवेश और राजनीतिक स्तर पर चिंता व्यक्त की। लोगों से व्यर्थ खर्च पर रोक लगाकर जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा में आवश्यक मदद करने का आह्वान किया गया।
आधुनिकता की दौड़ से बाहर निकलकर पारिवारिक और सामाजिक स्तर में सुधार के साथ ही प्रस्ताव पास किया गया कि दल कोई भी हो, लेकिन बुरे व्यक्ति को वोट न दिया जाए। पंचायत में इन सहित 14 प्रस्ताव पर सहमति बनी।
गांव मुस्तफाबाद पचेंडा कलां के जनता इंटर कॉलेज में समाज सुधारक डॉ. रविराज आर्य की 31वीं पुण्यतिथि पर सर्वजातीय खाप पंचायत का आयोजन किया गया। अध्यक्षता रुहल खाप के चौधरी जयभगवान रुहल ने की।
मुख्य वक्ता अंतरराष्ट्रीय जाट संसद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनु चौधरी दांतल ने कहा कि बड़ी उम्र में हो रहे विवाह चिंता का विषय हैं। उन्होंने कहा कि विवाह दिन में होना चाहिए। वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान कैमरा, रील पर अधिक ध्यान केंद्रित नहीं होना चाहिए।
ध्यान विवाह संस्कार का रखा जाए, किसी भी सूरत में शराब सेवन न हो। उन्होंने कहा कि रस्म पगड़ी का कार्यक्रम भी सादगी के साथ होना चाहिए। मोबाइल के दुरुपयोग से भावी पीढ़ी को बचाना होगा। वक्ताओं ने भावी पीढ़ी के उज्जवल भविष्य के लिए बुराई छोडने और अच्छाइयों को ग्रहण करने पर जोर दिया।
पंचायत में इन प्रस्तावों पर भी बनी सहमति
विवाह उचित युवावस्था में माता-पिता की सहमति से हो।
सद्भावना, सर्वसमाज एकता, आपसी भाईचारा कायम हो।
दूध बेचने और व्यर्थ पेट्रोल फूंकने से समाज के लोग बचें।
बच्चों को व्यायाम, सात्विक भोजन के लिए प्रोत्साहित करें।
माता-पिता घर में मोबाइल का प्रयोग बहुत सीमित करें।
बच्चों को कहानियों में दी जाने वाली शिक्षाओं से जोड़ें।
विपरीत परिस्थितियों में बच्चों से सौहार्दपूर्ण व्यवहार करें।
एकल परिवार की अपेक्षा संयुक्त परिवार को बढ़ावा दें।











