देश

कोलकाता मेट्रो के तीन नए रूट का PM मोदी ने किया उद्घाटन, ट्रैफिक जाम की समस्या से मिलेगी राहत

कोलकाता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के बाद पश्चिम बंगाल की यात्रा पर पहुंच गए हैं। पीएम मोदी ने कोलकाता में 13.61 किलोमीटर लंबे नवनिर्मित मेट्रो नेटवर्क और इन मार्गों पर मेट्रो सेवाओं का शुभारंभ किया है। पीएम मोदी ने इस दौरान जेसोर रोड मेट्रो स्टेशन से नोआपारा-जय हिंद विमानबंदर मेट्रो सेवा, सियालदह-एस्प्लेनेड मेट्रो सेवा और बेलेघाटा-हेमंत मुखोपाध्याय मेट्रो सेवा को हरी झंडी दिखाई। जिसमें नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए पहला सीधा संपर्क भी शामिल है। जानकारी के मुताबिक, पीएम जेसोर रोड मेट्रो स्टेशन से जय हिंद बिमानबंदर और वापस मेट्रो की सवारी भी की है।

पीएम के साथ राज्यपाल और प्रदेश अध्यक्ष रहे मौजूद
प्रधानमंत्री के साथ पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार भी मौजूद थे। 'ग्रीन', 'येलो' और 'ऑरेंज' लाइनों में फैला 13.61 किलोमीटर लंबा यह नेटवर्क 1984 में शुरू हुई शहर की मेट्रो यात्रा में एक निर्णायक क्षण का प्रतीक है। अधिकारियों ने कहा कि इन नए रूटों से कोलकाता की जाम सड़कों पर भीड़भाड़ कम होने और लाखों लोगों के दैनिक आवागमन में बदलाव आने की उम्मीद है।

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आज एक बार फिर मुझे पश्चिम बंगाल में विकास को गति देने का अवसर मिला… सभी खुश हैं कि कोलकाता के सार्वजनिक परिवहन में प्रगति हुई है… मैं इन विकास परियोजनाओं के लिए कोलकाता के लोगों को बधाई देता हूं।'

'कोलकाता जैसे हमारे शहर भारत के इतिहास की पहचान'
वहीं इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'कोलकाता जैसे हमारे शहर भारत के इतिहास और हमारे भविष्य दोनों की समृद्ध पहचान है। आज जब भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है तब दमदम, कोलकाता इन शहरों की भूमिका बहुत बड़ी है… ये आयोजन इस बात का प्रमाण है कि आज का भारत अपने शहरों का कैसे कायाकल्प कर रहा है।'

बंगाल में टीएमसी के खिलाफ गुस्सा, जनता को भाजपा से उम्मीद
यह भी दिलचस्प है कि पश्चिम बंगाल दौरे से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता में टीएमसी के खिलाफ गुस्सा लगातार बढ़ रहा है, लोग भाजपा की ओर उम्मीद से देख रहे हैं। पीएम ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, 'मैं कोलकाता में भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच आने को उत्सुक हूं। हर बीतते दिन के साथ टीएमसी के खिलाफ जनाक्रोश बढ़ रहा है। पश्चिम बंगाल हमारे विकास एजेंडे के कारण भाजपा की ओर आशा से देख रहा है।'

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button