मध्य प्रदेश

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी में पूरा मध्यप्रदेश होगा कृष्‍णमय : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भोपाल 
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि भगवान श्रीकृष्‍ण से संबंधित स्‍थल एवं प्रदेश के प्रमुख मंदिरों और स्‍थानों के ऐतिहासिक-सांस्‍कृतिक महत्‍व को उजागर करते हुए राज्य सरकार 14 अगस्‍त को बलराम जयंती और हलधर महोत्सव एवं 16 अगस्‍त को श्रीकृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी के पावन अवसर पर ''श्रीकृष्‍ण पर्व'' एवं लीला पुरुषोत्‍तम का प्राकट्योत्‍सव का आयोजन करने जा रही है। इन आयोजनों के साथ सम्‍पूर्ण प्रदेश श्रीकृष्‍णमय हो जायेगा और सांस्‍कृतिक रंगों में रंगा नजर आयेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि इन अवसरों पर होने वाले कार्यक्रमों में सभी वर्गों की सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है।

संस्कृति, पर्यटन और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी ने बताया कि बलराम जयंती एवं श्रीकृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी के अवसर पर बलराम एवं श्रीकृष्‍ण प्रसंगों, उनके अवदान एवं लोक-कल्‍याणकारी जीवन गाथा से संबंधित साहित्यिक परिचर्चाओं, संवाद, मंदिरों में भजन, कीर्तन सांस्‍कृतिक दलों की प्रस्‍तुतियां आयोजित की जा रही हैं। साथ ही श्रीकृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी के अवसर पर जिला स्‍तर पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जा रहा है।

राज्य मंत्री श्री लोधी ने बताया कि भगवान श्रीकृष्‍ण को उज्‍जैन में ज्ञान की प्राप्ति हुई, वहां स्थित सांदीपनी आश्रम में 16 से 18 अगस्‍त तक ‘’श्रीकृष्‍ण पर्व’’ का आयोजन किया जा रहा है। इसमें पहले दिन विशाला सांस्‍कृतिक संस्‍थान, उज्‍जैन के कलाकारों द्वारा श्रीकृष्‍ण लीला, श्री अनुपम वानखेड़े, इंदौर द्वारा बांसुरी वादन और सुश्री स्‍वाति उखले, उज्‍जैन द्वारा भक्ति गायन की प्रस्‍तुति दी जायेगी। कार्यक्रम के दूसरे दिन 17 अगस्‍त को श्री अक्षय खरे, पन्‍ना द्वारा बरेदी लोकनृत्‍य, सुश्री कृष्‍णा वर्मा, उज्‍जैन द्वारा भक्ति गायन एवं विशाला सांस्‍कृतिक संस्‍थान उज्‍जैन द्वारा श्रीकृष्‍ण लीला की प्रस्‍तुति दी जायेगी। अंतिम दिन 18 अगस्‍त को श्री अविनाश धुर्वे, बैतूल द्वारा ठाठ्या लोकनृत्‍य, श्री रामचन्‍द्र गांगोलिया, उज्‍जैन द्वारा भक्ति गायन एवं विशाला सांस्‍कृतिक संस्‍थान, उज्‍जैन द्वारा श्रीकृष्‍ण लीला की प्रस्‍तुति दी जायेगी।

उज्‍जैन स्थि‍त नारायणा धाम मंदिर प्रांगण में 14 से 18 अगस्‍त तक श्रीकृष्‍ण पर्व का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत श्रीकृष्ण नृत्य नाटिका – सुश्री संघरत्ना बनकर एवं साथी, भोपाल, भक्ति गायन – श्री अनमोल जैन एवं साथी, श्रीकृष्ण नृत्य नाटिका – संगीता शर्मा, दिल्ली, भक्ति गायन – श्री चरणजीत सिंह सौंधी, गणगौर लोकनृत्य – सुश्री अनुजा जोशी, खण्डवा, भक्ति गायन – श्री बाबूलाल सोलंकी, आगर-मालवा, भक्ति गायन – सुश्री श्रृद्धा जैन, दिल्ली, भक्ति गायन – श्री रवि त्रिपाठी एवं साथी, मुम्बई, श्रीकृष्ण नृत्य नाटिका – अर्घ्य कला समिति, भोपाल, श्रीकृष्ण नृत्य नाटिका – सुश्री सुकन्या नागदा एवं साथी, मुम्बई, भक्ति गायन – सुश्री कल्याणी सुगंधी एवं वाणी साठे, उज्जैन और रासलीला – श्री बलराम शर्मा, मथुरा द्वारा प्रस्‍तुत की जाएंगी। श्री राधा कृष्‍ण मंदिर परिसर, महिदपुर (उज्‍जैन) में 14 से 16 अगस्‍त तक भक्ति गायन – सुश्री अनामिका त्रिपाठी, मुम्बई, श्रीकृष्ण नृत्य नाटिका – सुश्री प्रशस्ति मानेश्वर, मुम्बई, भक्ति गायन – सुश्री आकृति मेहरा एवं साथी, भोपाल, मयूर नृत्य, फूलों की होली – श्री गोविंद तिवारी, वृन्दावन, भक्ति गायन – सुश्री उर्मिला मेवाड़ा, शाजापुर, रासलीला – श्री गोविंद तिवारी, वृन्दावन एवं भक्ति गायन – सुश्री रक्षा श्रीवास्तव, मुम्बई द्वारा प्रस्तुत की जाएंगी। साथ ही गोपाल मंदिर, उज्‍जैन में 16 अगस्‍त को सुश्री श्‍वेता गुंजन जोशी, धार द्वारा भक्ति गायन और सुश्री विनती जैन, उज्‍जैन द्वारा मटकी लोकनृत्‍य की प्रस्‍तुति होगी।

राज्य मंत्री श्री लोधी ने बताया कि भगवान परशुराम द्वारा श्रीकृष्‍ण को जानापाव में सुदर्शन चक्र प्रदान किया गया था। इस स्‍थान पर 16 अगस्‍त को सुश्री शीला त्रिपाठी, भोपाल द्वारा भक्ति गायन एवं सुश्री अंकिता कैलासिया, ग्‍वालियर द्वारा भक्ति गायन की प्रस्‍तुतियां दी जावेंगी। भगवान श्रीकृष्‍ण ने माता रुक्मिणी का हरण किया वह स्‍थान धार जिले का अमझेरा है। अमझेरा में 16 एवं 17 अगस्‍त को दो दिवसीय श्रीकृष्‍ण पर्व का आयोजन संस्‍कृति विभाग द्वारा किया जा रहा है। इसमें पहले दिन श्री दिलीप संदेला, सागर द्वारा बधाई नृत्‍य एवं श्री चरणजीत सिंह, मुम्‍बई द्वारा भक्ति गायन की प्रस्‍तुति दी जायेगी। दूसरे दिन श्री आनंदीलाल भावेल, धार द्वारा भक्ति गायन और रंग त्रिवेणी, भोपाल द्वारा श्रीकृष्‍ण नृत्‍य नाटिका की प्रस्‍तुति दी जाएंगी।

श्री बलदेवजी मंदिर परिसर, पन्‍ना में 14 अगस्‍त को सुश्री कमला लोधी, छतरपुर द्वारा भक्ति गायन, श्री लाल बहादुर घासी, सीधी द्वारा घसिया बाजा और स्‍वप्निल मैलोडी ग्रुप, जबलपुर द्वारा भक्ति गायन की प्रस्‍तुति दी जायेगी। जुगल किशोर मंदिर प्रांगण, पन्‍ना में 16 अगस्‍त, 2025 को श्री अमित घारू, सागर द्वारा बधाई एवं बरेदी लोकनृत्‍य और श्री पवन तिवारी, टीकमगढ़ द्वारा भक्ति गायन की प्रस्‍तुति दी जाएगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button