पलामू में आसमानी कहर: धनरोपनी के दौरान आकाशीय बिजली से दो महिलाओं की मौत

पलामू
झारखंड के पलामू में उस वक्त हड़कंप मच गया जब 2 अलग-अलग जगहों पर वज्रपात से दो महिलाओं की मौत हो गयी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
वज्रपात से 2 महिलाओं की मौत
मामला जिले के पाटन थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि सहदेवा गांव में 45 वर्षीय आशा देवी अपने खेत में धान रोप रही थी। इस दौरान तेज बारिश के साथ वज्रपात हुआ। वज्रपात की चपेट में आने से मौके पर ही आशा देवी की मौत हो गई। वहीं, दूसरी ओर बसडीह गांव में 40 वर्षीय मानती देवी खेत में धान रोप रही थी। इस दौरान वज्रपात की चपेट में आने से मानती देवी की भी मौत हो गयी।
बता दें कि मौसम विभाग द्वारा बार-बार कहा जाता है कि वज्रपात के दौरान अपने घरों से बाहर न निकलें। बावजूद इसके कुछ लोग अपनी जान की परवाह किए बिना घर से बाहर निकल जाते हैं जिससे उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ जाती है।