
करनाल
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल शनिवार को करनाल पहुंचे। यहां उन्होनें मनीषा की मौत मामले पर बात की। मनोहर लाल ने कहा कि यह बेहद दुखद घटना है और हरियाणा सरकार इसे लेकर पूरी तरह गंभीर है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह घटना एक दुर्घटना है और इसकी जांच पुलिस पूरी निष्पक्षता से कर रही है। मंत्री ने बताया कि मृतका का पोस्टमार्टम परिवार की संतुष्टि के लिए पहले एक बार हुआ, फिर दोबारा कराया गया और बाद में एम्स में तीसरी बार भी पोस्टमार्टम किया गया। परिवार द्वारा सीबीआई जांच की मांग पर उन्होंने कहा कि सरकार को किसी भी जांच एजेंसी से जांच कराने में कोई आपत्ति नहीं है। विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वे केवल राजनीतिक लाभ के लिए इस मुद्दे को उछाल रहे हैं।
इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस के हंगामे को लेकर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि संसद के मौजूदा सत्र को विपक्ष ने जानबूझकर नहीं चलने दिया और बेबुनियाद मुद्दे खड़े किए। मनोहर लाल ने कहा कि यह व्यवहार लोकतंत्र के खिलाफ है और जनता इसका जवाब जरूर देगी।
कितनी यात्रा कर लो जनता समझ रही है- पूर्व सीएम
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्राओं पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हर किसी को प्रचार का अधिकार है। विपक्ष चाहे एक यात्रा करे या दस यात्राएं, जनता सच को भली-भांति समझती है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता भी जानती है कि अतीत में किसे घुसपैठियों से फायदा मिला और आज वही लोग जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।