उत्तर प्रदेशराज्य

सहारनपुर में बड़ा हादसा: बजरी से लदा डंपर कार पर गिरा, एक परिवार के 7 सदस्यों की मौत

सहारनपुर

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई. बजरी से भरा एक तेज रफ्तार डंपर अनियंत्रित होकर एक कार पर पलट गया. मृतक परिवार सैयद माजरा गांव से गंगोह में एक अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहा था, तभी गांव से 1 किलोमीटर दूर मौत उनका रास्ता रोककर खड़ी हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.

हादसा इतना भीषण था कि बजरी के नीचे दबने से 5 फीट की कार मात्र 2 फीट की रह गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ड्राइवर ने ब्रेक तो लगाए, लेकिन तेज रफ्तार के कारण नियंत्रण खो बैठा. परिवार कार में ही फंसकर तड़पता रहा. तीन क्रेन की मदद से डंपर हटाया गया, फिर कार की छत काटकर शवों को बाहर निकाला गया. 

मृतक सभी लोग सैयद माजरा गांव के रहने वाले थे. पुलिस के अनुसार, परिवार गंगोह क्षेत्र में अपने एक रिश्तेदार की मौत के बाद अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहा था. सुबह करीब 7 बजे जैसे ही उनकी स्विफ्ट डिजायर कार हाईवे पर पहुंची, सामने से आ रहा बालू लदा डंपर अचानक पलट गया. डंपर का पूरा वजन कार पर गिरा और देखते-देखते कार मलबे में तब्दील हो गई.

मुश्किल से निकाली गई लाश

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस और राहगीरों ने क्रेन की मदद से डंपर को हटाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. कार के अंदर फंसे सभी सात लोग बुरी तरह कुचले जा चुके थे. शवों को निकालने में घंटों लग गए.  हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने डंपर जब्त कर लिया है और चालक की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है. प्रथम दृष्टया ओवरलोडिंग और तेज रफ्तार को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है.

गांव में पसरा सन्नाटा

हादसे की खबर जैसे ही सैयद माजरा गांव पहुंची, पूरे इलाके में मातम पसर गया. एक साथ सात लोगों का चले जाना गांव वालों के लिए सदमे से कम नहीं. अंतिम संस्कार में जाने वाला परिवार खुद मौत के मुंह में समा गया. मायूसी भरे माहौल में शवों को गांव लाया गया, जहां सैकड़ों लोगों की भीड़ जुटी. वहीं ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है. लोग उच्च अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े हुए हैं और जमकर नारेबाजी भी कर रहे हैं. 

मृतकों में 4 साल का मासूम बच्चा भी शामिल था. ये सभी परिवार में हुई एक मौत के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे. वहीं , ग्राम प्रधान (सोना माजरा) ने बताया कि स्थानीय लोगों के अनुसार ट्रक ओवरलोड था और चालक ने शराब भी पी रखी थी. 

एसपी सिटी व्योम बिंदल ने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया गया. उन्होंने पुष्टि की कि अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. पुलिस अब इस बात की गहन जांच कर रही है कि हादसा सिर्फ लापरवाही से हुआ या इसमें ओवरलोडिंग और नशे की भी भूमिका थी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button