
हरियाणा
अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद मामले में बड़ी अपडेट सामने आई है। इस मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान हरियाणा सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि एसआईटी गठित की गई है। अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर जांच में शामिल हुए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने एसआईटी की जांच पर रिपोर्ट मांगी और अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद को दी गई अंतरिम जमानत बढ़ाने का निर्देश दिया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर के बोलने और अभिव्यक्ति के अधिकार में कोई बाधा नहीं है, बस वह मामलों के संबंध में कुछ भी ऑनलाइन पोस्ट नहीं कर सकते।
आपको बता दें कि अली खान महमूदाबाद ने हाल ही में सोशल मीडिया पर ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया था, जिसके बाद उनके खिलाफ कथित तौर पर राष्ट्रविरोधी गतिविधियों और असंवेदनशील टिप्पणी करने के आरोप लगाए गए थे। इस पर उनके खिलाफ पुलिस केस दर्ज हुआ। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया है। प्रोफेसर पर आरोप है कि उन्होंने भारतीय सशस्त्र बलों और खासतौर पर महिला सैन्य अधिकारियों के खिलाफ आपत्तिजनक बातें कहीं थीं। इस पर प्रोफेसर अली खान को गिरफ्तार कर सोनीपत कोर्ट में पेश किया था, जहां से उसे 7 दिन की रिमांड पर भेजने की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने उनकी मांग को खारिज कर प्रोफेसर को सीधे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। उसके बाद उन्हें रिहा कर दिया था।