
उदयपुर
उदयपुर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। एक युवक ने महिला अधिवक्ता की कार के पास जाकर उस पर पेट्रोल डाला और आग लगा दी। इसके बाद उसने महिला के घर को भी आग लगाने की कोशिश की। यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। महिला अधिवक्ता ने इस घटना को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
घटना की पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी युवक को देखा गया है, जो नीतू जैन के पड़ोस में ही रहता है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया है। गुरुवार सुबह इस घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों अधिवक्ता प्रतापनगर थाने पहुंचे और जोरदार प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने थाने के बाहर रोड जाम कर आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की भरसक कोशिश की, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई, लेकिन मौके पर पुलिस के पहुंचने में काफी देर हो गई, जिससे लोगों में नाराजगी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पाई है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।