पंजाबराज्य

पंजाब में बाढ़ का असर: कई ट्रेनें रद्द, रेल यातायात हुआ बाधित

फिरोजपुर
चक्की दरिया में अचानक आई बाढ़ जैसी स्थिति के कारण पठानकोट कैंट, कंदरोरी रेलवे सेक्शन पर रेल यातायात को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है। इस कारण कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं या उनके रूट बदल दिए गए हैं।

रद्द की गई ट्रेन 
ट्रेन संख्या 54622 पठानकोट-जालंधर सिटी पैसेंजर, जो 26 अगस्त 2025 को चलने वाली थी, रद्द कर दी गई है।

डायवर्ट की गई रेल गाड़ियां
ट्रेन संख्या 22478 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, जो 26 अगस्त 2025 को चलने वाली थी, अब पठानकोट कैंट, मुकेरियां, भोगपुर सिरवाल के बजाय पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, ब्यास, जालंधर कैंट होकर चलेगी। 26 अगस्त 2025 को चलने वाली ट्रेन संख्या 19224 जम्मू तवी-साबरमती बी.जी. का भी मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है। यह अब पठानकोट कैंट, मुकेरियां, भोगपुर सिरवाल के बजाय पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, ब्यास, जालंधर सिटी के रास्ते चलेगी। इस मार्ग परिवर्तन के कारण यह ट्रेन मीरथल, मुकेरियां, दसूहा, टांडा उड़मुड़ और भोगपुर सिरवाल स्टेशनों पर नहीं रुकेगी। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button