
होडल
परिवार में आजकल प्रॉपर्टी के लिए भाई बहन के रिश्ते तार-तार होते जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला होडल की आदर्श कॉलोनी में सामने आया है जहां आदर्श कॉलोनी निवासी देशराज ने गांव के दर्जनभर लोगों के साथ रेस्ट हाउस होडल में प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि उनकी बहन लक्ष्मी उनकी प्रॉपर्टी को हड़पने के किए उनके ऊपर तरह तरह के आरोप लगा रही है।
देशराज ने बताया कि उसकी बहन ने 6 महीने पहले उनके घर में जमीन खरीदने के लिए 2 करोड़ रुपए रखे हुए थे जिसके बारे में बहन और उसके दोनों लड़कों को पता था लेकिन जैसे ही वह घर से बाहर किसी काम से बाहर गए हुए थे तो उसको बहन लक्ष्मी ने अपने दोनों बेटों, अपने पति और दो अन्य लोगों के साथ मिलकर चोरी कर लिया। जब वह घर आए तो घर में कोई नहीं मिला। उनका सीधा शक अपनी बहन के ऊपर गया और उन्होंने इस बारे में अपनी बहन से कहा तो उसने माना कर दिया।
उसके बाद वह परिवार के लोगों को साथ लेकर बहन के पास गए तो उसने पैसों की चोरी को कबूल कर लिया और 4 दिनों में पैसे वापस लौटाने के लिए बोल दिया, लेकिन बार-बार कहने के बाद जब उनकी बहन ने पैसे नहीं दिए तो उन्होंने इस बारे में पुलिस को शिकायत दी और पुलिस ने मामला दर्ज कर बहन को गिरफ्तार करके उससे 1 करोड़ 35 लाख रुपए बरामद कर लिए। जिसके बाद उसको जेल भेज दिया। जेल से बाहर आने के बाद उनकी बहन ने उनकी प्रॉपर्टी को कब्जाने के लिए हमारी माता को अपने कब्जे में ले लिया और उससे मकान की अपने नाम रजिस्ट्री करा ली, बहन ने मां को एक भी पैसा नहीं दिया। जिस मकान को बहन ने मां से अपने नाम कराया, उसको हम दोनों भाइयों ने और पिता ने अपने पैसों से खरीदा था। रजिस्ट्री में कम पैसा लगे, इसलिए उन्होंने अपनी माता के नाम रजिस्ट्री करा दी, लेकिन 2021 में उनके पिता ने अपनी सारी जमीन की वसीयत हम दोनों भाइयों के नाम कर दी थी। इसके बाद भी उनकी बहन ने मकान को मां से अपने नाम करा लिया और उनकी बहन पुलिस के पास रोजाना अलग शिकायत लेकर जाती है। उनको बेवजह परेशानी कर रही है जबकि उनकी बहन ने जो मां से मकान अपने नाम कराया है, उसका मामला अदालत में चल रहा है।
उन्होंने बताया कि जो उनकी मां और बहन ने उनके ऊपर आरोप लगाए हैं कि उनके भाइयों ने उनको घर से बाहर निकाल दिया है। यह सरासर गलत है क्योंकि वह अपनी मां को आज भी कह रहे हैं कि वह उनके पास रहे। मां-बहन और उसके बेटे को अपने पास रखना चाहती है और वह अपनी बहन और उसके बेटों को जिन्होंने उनके घर में इतनी बड़ी चोरी की है उनको नहीं रखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह मां का सम्मान करते हैं और वह उसको अपने पास रखने के लिए तैयार है। देशराज ने आज अपने गांव और आसपास के लगभग दो दर्जन से अधिक लोगों को अपने रिश्तेदारों के साथ उपस्थित होकर अपने जमीन के सारे दस्तावेज दिखाते हुए सारी जानकारी दी और कहा कि उस मकान में मैं और मेरा परिवार और मेरे बुजुर्ग ताऊजी रहते हैं। उसमें किसी दबंग लोगों ने कोई कब्जा नहीं किया है।











