मध्य प्रदेश के 24 जिलों में आज-कल भारी बारिश की संभावना, उज्जैन-ग्वालियर में भी मेघ बरसेंगे

भोपाल
मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर छह मौसम प्रणालियां सक्रिय हैं। मानसून द्रोणिका भी प्रदेश से होकर गुजर रही है। इसके चलते विभिन्न जिलों में रुक-रुककर बारिश (Rain in Madhya Pradesh) का सिलसिला जारी है। मौसम विशेषज्ञ अजय शुक्ला ने बताया कि शुक्रवार-शनिवार को ग्वालियर, चंबल, रीवा, शहडोल एवं उज्जैन संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश (Heavy Rain in MP) हो सकती है। शेष क्षेत्रों में बादल छंट सकते हैं, लेकिन बीच-बीच में हल्की बौछारें पड़ने की भी संभावना है।मध्यप्रदेश में इन दिनों एक मानसून ट्रफ उत्तरी और पश्चिमी हिस्से से गुजर रही है। एक अन्य ट्रफ बीचोंबीच में है। एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी एक्टिव है। इस वजह से तेज बारिश का दौर जारी है। शुक्रवार सुबह भोपाल में रिमझिम बारिश हुई। फिर धूप निकल आई।
मध्य प्रदेश के 24 जिलों अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, गुना, ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, भिंड, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, मऊगंज, मैहर, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, आगर मालवा, देवास, मंदसौर, नीमच, रतलाम, शाजापुर और उज्जैन में आज और कल भारी बारिश हो सकती है।
नर्मदापुरम में तवा डैम का एक गेट 3 फीट तक खोलकर 5146 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। श्योपुर में सीप नदी के उफान पर आने से निचली बस्तियों में पानी भर गया। बोदल की पुलिया बहने से सवाई माधोपुर रोड बंद हो गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, आज श्योपुर, नीमच और मंदसौर में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। अगले 24 घंटे में यहां साढ़े 8 इंच तक पानी गिर सकता है। ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, रतलाम, आगर-मालवा, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट में भारी बारिश का यलो अलर्ट है। बाकी जिलों में हल्की बारिश का दौर जारी रह सकता है।
श्योपुर में सबसे ज्यादा 3.2 इंच पानी गिरा पिछले 24 घंटे के दौरान श्योपुर में सबसे ज्यादा 3.2 इंच पानी गिर गया। गुना में 1.7 इंच, रतलाम में 1.5 इंच, शिवपुरी में 1.3 इंच, भोपाल में 1.2 इंच, रायसेन में 1.1 इंच और पचमढ़ी में 1 इंच बारिश हुई।
इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बैतूल, नर्मदापुरम, दमोह, आगर-मालवा, शाजापुर, देवास, सीहोर, विदिशा, खंडवा, मंडला, सागर, बालाघाट, टीकमगढ़, उमरिया, खरगोन, सतना, रीवा, छतरपुर, दतिया में भी बारिश हुई।
मौसम की वर्तमान स्थिति
मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में मानसून ट्रफ माध्य समुद्र तल से 1.5 किमी की ऊंचाई पर नलिया, वल्लभ, विद्दानगर, बैतूल, मंडला से होते हुए गुजर रही है. एक मानसून ट्रफ मध्यप्रदेश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्से से गुजर रही है. एक अन्य ट्रफ बीचोंबीच में एक्टिव है. वहीं, एक साइक्लोनिक सकुर्लेशन भी एक्टिव है. जिसके चलते प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है.
इन जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज धार, उज्जैन, श्योपुर, नीमच और मंदसौर में भारी से अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है. इन जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान साढ़े 8 इंच तक बारिश होने की संभावना है.
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी शुक्रवार को ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, रतलाम, आगर-मालवा, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट में तेज बारिश का येलो अलर्ट है. वहीं, बाकी के जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.
कल कैसा रहेगा मध्य प्रदेश का मौसम
अगर बात करें कल यानी 23 अगस्त के मौसम की तो इस दिन भी प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक, 23 अगस्त यानी शनिवार को ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, भिंड, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में भारी बारिश का येलो अलर्ट है. वहीं, प्रदेश के बाकी जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट जारी है.
कल कहां कितनी हुई बारिश
अगर बात करें कल यानी गुरुवार को हुई बारिश के आकड़ों की तो इस दिन प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश हुई. गुरुवार को दिनभर हुई बारिश के आकड़ों के मुताबिक, बैतूल में चार मिलीमीटर, भोपाल में 12, दतिया में दो, ग्वालियर में 25, गुना में 25, ग्वालियर में दो, नर्मदापुरम में तीन, इंदौर में पांच, पचमढ़ी में 11, रायसेन में 13, रतलाम में 23, श्योपुर में 12, शिवपुरी में 30, उज्जैन में दो, छिंदवाड़ा में 6, दमोह में दो, नरसिंहपुर में 15, सागर में 22, सिवनी में 7, उमरिया में चार और बालाघाट में 8 मिलीमीटर बारिश हुई है. वहीं, पिछले 24 घंटे के दौरान ग्वालियर में 53.8, नर्मदापुरम में 25.02, खंडवा में 21,पचमढ़ी में 25.02, रतलाम में 97, उज्जैन में 21, दामोह में 66, नरसिंहपुर में 73 मिली मीटर पानी गिरा है.