राज्यहरियाणा

हरियाणा रोडवेज ने शुरू की बसों की लाइव ट्रैकिंग, ऐप में जल्द होंगे सुधार

हिसार 

हरियाणा रोडवेज ने बसों की लाइव ट्रैकिंग की शुरुआत कर दी है। लोकेशन ट्रैक करने के लिए तैयार की गए एप में अभी कई बदलाव और सुधार किए जाएंगे। लाइव ट्रैकिंग में अभी बस कहां पहुंची है यह आसानी से पता लगाया जा सकता है। हरियाणा रोडवेज की इस एप के माध्यम से यात्री लंबी दूरी के लिए संचालित होने वाली वॉल्वो और हीटिंग, वेंटिलेशन व एयर कंडीशनिंग (एचवी-एसी) बसों के ऑनलाइन टिकट भी बुक करा सकते हैं। इसके साथ ही हैप्पी कार्ड के लिए आवेदन भी एप के माध्यम से यात्री कर सकते हैं।

अधिकारियों के मुताबिक एचआर (हरियाणा रोडवेज) एप से फिलहाल रोडवेज की सिरसा, नारनौल, मनाली, हिसार, गुरुग्राम, दिल्ली आईएसबीटी कश्मीरी गेट, दिल्ली डोम एंड आईजीआई एयरपोर्ट, चंडीगढ़ आईएसबीटी-17, चंडीगढ़ आईएसबीटी-43 और अमृतसर के लिए संचालित होने वाली एचवी-एसी बसों में ऑनलाइन टिकट बुकिंग होगी। हरियाणा परिवहन विभाग के आयुक्त एवं सचिव टीएल सत्य प्रकाश का कहना है कि हाल ही में एक एप तैयार कराकर बसों की ट्रैकिंग सहित तीन ऑनलाइन सेवाएं इससे जोड़ी गई हैं।

इस तरह से बसों की लाइव ट्रैकिंग कर सकेंगे

एचआर एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। एप के पेज पर तीन सेवाएं दिखेंगी। लंबी दूरी की बसों के लिए टिकट बुकिंग, लाइव ट्रैकिंग के अलावा हैप्पी कार्ड बनवाने के लिए भी यात्री आवेदन कर सकेंगे। जो बस प्रतिदिन रूट पर संचालित होती हैं उन्हें ट्रैक किया जा सकता है। एप के होम पेज पर पहुंचकर बस ट्रैकिंग के लिए बस का नंबर डालना होगा फिर बस कहां है यह पता चल सकेगा। बसों की ट्रैकिंग के लिए व्यक्ति को एंड्रॉयड फोन के माध्यम से अपना पंजीकृत नंबर डालना होगा। नंबर डालने के बाद जब ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) आएगा तो उसे भरना होगा। बाद में चार अंकों का पिन नंबर तैयार करना होगा। आने वाले दिनों में गांवों के रूट पर संचालित होने वाली बसों की भी लोकेशन ट्रैक करने की योजना पर काम हो रहा है। जल्द ही सभी डिपो व सब डिपो की बसों की ट्रैकिंग और रूट के अनुसार ट्रैकिंग पर भी काम जारी है।

जल्द ही सभी बसों के टिकट ऑनलाइन बुक हो सकेंगे

फिलहाल लंबी दूरी की वोल्वो और एचवी-एसी बसों में ऑनलाइन टिकट बुकिंग हो रही है। कुछ माह के अंदर ही सभी रोडवेज बसों के लिए टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा शुरू हो जाएगी। एप को अधिक सुलभ और सरल बनाने के लिए अभी काम जारी है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button