
जालंधर
जालंधर में सीवरेज समस्या को लेकर खास खबर सामने आई है। शहर में तंग गलियों के कारण बड़ी सीवरेज गाड़ियां अंदर तक नहीं जा पा रही थीं, जिसकी वजह से कई इलाकों में सीवरेज जाम की समस्या लंबे समय से बनी हुई थी। इस बड़ी परेशानी से राहत दिलाने के लिए आज जालंधर नगर निगम को 4 नई जैट मशीनें मिल गई हैं, जो खास तौर पर तंग गलियों में काम करने के लिए तैयार की गई हैं।
इस मौके पर जालंधर वेस्ट के विधायक एवं कैबिनेट मंत्री मोहिंद्र भगत, मेयर वीनित धीर और नगर निगम कमिश्नर आई.एस. संदीप ऋषि मौके पर पहुंचे और शहरवासियों को नई मशीनरी समर्पित की। कैबिनेट मंत्री मोहिंद्र भगत ने कहा कि गली-मोहल्लों में सीवरेज की समस्या लंबे समय से लोगों के लिए बड़ी दिक्कत बनी हुई थी। नई सुपर जैट मशीनों के आने से अब सीवरेज की दिक्कत काफी हद तक दूर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि जालंधर शहर के हालात पहले से काफी बेहतर हो चुके हैं और आने वाले समय में स्मार्ट सिटी के अधूरे प्रोजेक्ट भी पूरे किए जाएंगे।
मेयर वीनित धीर ने बताया कि मेयर बनने के बाद उन्होंने वादा किया था कि नगर निगम की मशीनरी की कमी पूरी की जाएगी। इसी दिशा में 15 दिन पहले ही 9 जेसीबी मशीनें और 12 टिप्पर नगर निगम को दिए जा चुके हैं। अब 4 नई जैट मशीनें मिलने से शहर में सीवरेज संबंधी समस्याओं को और तेजी से हल किया जा सकेगा। नगर निगम कमिश्नर आई.एस. संदीप ऋषि ने बताया कि कर्मचारियों की लंबे समय से यह मांग थी कि गलियों और मोहल्लों में बड़ी मशीनें नहीं पहुंच पातीं, जिससे शहर को कई बार सीवरेज जाम की समस्या से जूझना पड़ता था। आज नई जैट मशीनें मिलने के बाद तंग गलियों में सीवरेज की दिक्कतों पर काबू पाया जा सकेगा और सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाया जाएगा। नई मशीनरी के शामिल होने के बाद नगर निगम का दावा है कि अब शहर की सीवरेज व्यवस्था और सुचारू रूप से चल सकेगी।









