
कैथल
कैथल के नगर परिषद में संचालित आधार सेवा केंद्र में फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। इस सेंटर का मालिक वीरेंद्र उर्फ विक्की धीमान को गिरफ्तार किया गया है। उसने पैसे के लालच में फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर एक नाबालिग लड़की के आधार कार्ड में छेड़छाड़ की और उसकी उम्र बढ़ाकर दिखाई। इस फर्जी आधार कार्ड की मदद से इस लड़की ने कोर्ट मैरिज कर ली।
लड़की के परिवार वालों ने इस घोटाले का खुलासा किया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। परिजनों ने कहा कि हमारी लड़की को गुमराह कर उसके फर्जी दस्तावेज तैयार करवाए और आधार कार्ड में उसकी उम्र बढ़ाकर दी गई। इसी फर्ज़ी आधार के तहत उसने कोर्ट मैरिज की है।
डीएसपी हेडक्वार्टर वीरभान के अनुसार, लड़की के परिवार ने बताया कि उनकी बेटी नाबालिग है और फर्जी दस्तावेजों के जरिए उसकी शादी कराई गई। पुलिस ने इस मामले में वीरेंद्र समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं नाबालिगा को नारी निकेतन में भेज दिया है।