
चंडीगढ़
चंडीगढ़ से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ में कोरोना वायरस से पहली मौत की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि शहर के सेक्टर-32 स्थित सरकारी अस्पताल में आज सुबह कोरोना पॉजिटिव 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। यह भी पता चला है कि कोरोना पॉजिटिव मरीज लुधियाना का रहने वाला था और पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उसे लुधियाना से चंडीगढ़ के सेक्टर-32 स्थित अस्पताल में रेफर किया गया था।
उसे अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती कर आइसोलेशन में रखा गया था। चंडीगढ़ में यह पहला कोरोना पॉजिटिव मामला है जहां मरीज की मौत हुई है। फिलहाल अस्पताल प्रशासन ने कोरोना के मद्देनजर 10 बेड वाला विशेष आइसोलेशन यूनिट तैयार कर लिया है, ताकि भविष्य में इन मामलों से निपटा जा सके। शुरुआत में तो यही कहा जा रहा था कि कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है और यह चिंता वाली कोई बात नहीं है, लेकिन अब उक्त मरीज की मौत के बाद इसे गंभीर संकेत के तौर पर लिया जा रहा है।