
कुरुक्षेत्र
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी कुरुक्षेत्र में पांचाल समाज के राज्य स्तरीय समारोह में पहुंचे थे। इस मौके पर सीएम ने भिवानी के गांव ढाणी लक्ष्मण निवासी और ढिगावा के एक प्ले स्कूल की टीचर मनीषा हत्याकांड के बारे में कहा कि वह हमारी बेटी है, हमारे परिवार की बेटी है। इस बेटी और उसके परिवार को इंसाफ दिलवाना सरकार का दायित्व है। इस मामले की पुलिस निष्पक्षता के साथ जांच कर रही है और जल्द जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। वह स्वयं पुलिस से इस मामले से सम्बन्धित एक-एक मिनट की रिपोर्ट ले रहे है। पुलिस निष्पक्षता से जांच कर रही हैं।
सीएम सैनी ने कहा कि कांग्रेस के नेता मानसिक संतुलन खो चुके हैं। इन 55 सालों में जिस गति से समाज व देश को आगे बढ़ाना चाहिए था देश में उस गति से आगे नहीं बढ़ा सके। कांग्रेस खाली घोषणाएं करती रही, जिनसे उसे वोट मिल जाते थे। राहुल गांधी की यात्रा के सवाल पर पहले की यात्रा की याद दिलाते हुए कहा कि पहले की यात्रा में तो सूपड़ा साफ हो गया था अब इसका भी परिणाम देख लेंगे। वहीं दीपेंद्र हुडा के चुनाव आयोग से मिले होने के आरोप पर कहा कि यदि ईवीएम में खोट होता तो दीपेंद्र हुड्डा कैसे सांसद बन पाए।
भिवानी में लेडी टीचर मनीषा हत्याकांड पर फोगाट खाप ने सरकार को अल्टीमेटम दिया
भिवानी जिले के सिंघानी में हुए लेडी टीचर मनीषा हत्याकांड मामले में पंचायत खाप भी उतर आई है. फोगाट खाप ने कार्यकारिणी की मीटिंग करते हुए सरकार व प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. निर्णय लिया कि अगर मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो सर्वखाप महापंचायत बुलाकर कड़े और बड़े फैसले लिए जाएंगे. वहीं खाप ने मनीषा की हत्या का जघंय अपराध बताते हुए फांसी की सजा देने की मांग उठाई है.
"आरोपियों को कड़ी सजा दिलाएं सरकार"
दादरी के स्वामी दयाल धाम पर रविवार को फोगाट खाप की कार्यकारिणी की मीटिंग प्रधान सुरेश फोगाट की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इस दौरान मनीषा हत्याकांड को लेकर मंथन किया गया. खाप प्रधान सुरेश फोगाट के अलावा सचिव पूर्व डीईओ कुलदीप फोगाट ने संयुक्त रूप से कहा कि मनीषा हत्याकांड में अब तक कार्रवाई नहीं होना पुलिस व सरकार की फेलियर है. इस मामले में खाप पूरी तरह से पीड़ित परिवार के साथ है और सरकार को तुरंत संज्ञान लेते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी कर कड़ी सजा देनी चाहिए.
24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी नहीं हुई तो होगा आंदोलन"
वहीं उन्होंने आगे कहा कि अगर 24 घंटे के दौरान आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो सर्वखाप महापंचायत बुलाकर कड़े फैसले लेंगे. कहा कि जरूरत पड़ी तो उत्तर भारत की सर्वखापों को एकजुट कर बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा. खाप ने आरोपियों की गिरफ्तारी कर फांसी की सजा देने की मांग उठाई है.
मनीषा मर्डर केस गरमाया: भिवानी-हांसी रोड जाम, प्रदेशभर में छात्र संगठन सड़कों पर
हरियाणा के भिवानी में लेडी टीचर मनीषा की लाश मिलने से उपजा रोष पूरे प्रदेश में फैल गया है। 14 अगस्त को लाश मिलने के बाद पुलिस अभी तक आरोपियों का पता नहीं लगा पाई है। इसे देखते हुए एक तरफ परिजन लाश लेने से इनकार कर 5 दिन से धरने पर बैठे हैं।
वहीं, दूसरी तरफ पानीपत, झज्जर, जींद, फतेहाबाद समेत कई जिलों में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना है कि कुछ पुलिस अधिकारियों काे सस्पेंड करने से काम नहीं चलेगा। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर फांसी पर लटकाए। उन्होंने कहा कि इस मामले में हरियाणा सरकार फेल हो गई है। भिवानी में राजीव गांधी महिला कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भिवानी-हांसी रोड जाम कर दिया। हालांकि पुलिस के समझाने पर इसे खोल दिया।
कल, रविवार को प्रशासन और कमेटी की मीटिंग के बाद मनीषा के परिजनों और धरने में शामिल नेता मीडिया से बात नहीं कर रहे हैं। उनका कहना है कि प्रशासन को 4 बजे तक का टाइम दिया गया है। इसके बाद वह प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
वहीं इस मामले में अब रोहतक PGI के डॉक्टरों की रिपोर्ट का इंतजार है। भिवानी में मनीषा के शव के पोस्टमॉर्टम के बाद 10 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे।
भिवानी सिविल अस्पताल के बाद PGI में 3 डॉक्टरों के पैनल ने मनीषा का दूसरी बार पोस्टमॉर्टम किया था। इस केस में PGI और मधुबन फोरेंसिक साइंस लैब (FSL) की रिपोर्ट अहम साबित हो सकती है।