
हिसार
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गेट (ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग) क्वालीफाईड प्रोफेशनल्स को बड़ी राहत दी है। सीएम सैनी ने क्वालिटी एश्योरेंस अथॉरिटी के साथ की मीटिंग के बाद ऐलान किया कि चीफ मिनिस्टर इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट के क्वालीफाईड क्वालिटी मॉनिटर बनेंगे।
ये यंग प्रोफेशनल्स विकासात्मक परियोजनाओं में गुणवत्ता सुनिश्चित करने में सरकार का सहयोग करेंगे। मीटिंग के दौरान सीएम सैनी ने अधिकारियों को सभी परियोजनाओं में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। समय पर ही सभी परियोजनाओं को पूरा किया जाए।
अधिकारियों की ट्रेनिंग जरूरी
मीटिंग के दौरान सीएम सैनी ने अधिकारियों को हिदायत दी कि इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की समय-समय पर जरूरी ट्रेनिंग करवाई जाए। इसके अलावा सीएम सैनी ने कहा कि प्रदेश में चल रही या शुरू होने वाली विकास परियोजनाओं में गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी।