
सोनीपत
सोनीपत में हैरान और परेशान करने वाला मामला सामने आया है । करोड़ों की जमीन हड़पने के लिए एक दो नहीं बल्कि 10 नकली मदन मोहन बने। सोनीपत के दिल्ली रोड पर गांव सुल्तानपुर के रकबे में स्थित 12 एकड़ जमीन को बेचने के मामले में सोनीपत एंटी करप्शन ब्यूरोक टीम ने 10 वे नकली मदनमोहन और उसके साथी को गिरफ्तार किया है । आरोपी राजेश जैन दिल्ली और राजेश कुमार गोहाना का रहने वाला हैं। यह जमीन पंजाब के अमृतसर के रहने वाले मदनमोहन की थी,जिसकी मृत्यु हो चुकी है।
इस जमीन को हड़पने व आगे बेचने के लिए 10 नकली मदनमोहन सामने आ चुके हैं। इस मामले में नौ फर्जी मदनमोहन एसीबी पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। अब इस 10वें नकली मदनमोहन को पकड़ा गया है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। एसीबी की टीम एक अन्य आरोपित की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
बता दे कि सोनीपत के सुल्तानपुर गांव की 12 एकड़ जमीन अमृतसर के रहने वाले मदनमोहन के नाम थी। उनकी मृत्यु के बाद उनके बेटे नरेंद्र अग्रवाल को भी नहीं पता था उनकी जमीन सोनीपत मेंं है। इस कारण इस जमीन को हड़पने के लिए नकली मदनमोहन बनकर लोग सामने आने लगे और कइयों ने तो जमीन के मालिकाना हक के दस्तावेज भी पेशकरते हुए इसे अन्य लोगों को बेच दिया। एसीबी ने जनवरी, 2021 में इस मामले में कई आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया था। तब से एसीबी मदनमोहन बने नौ फर्जी आरोपित को गिरफ्तार कर चुकी थी, ये सभी जेल में है। अब एसीबी ने दिल्ली के चांदनी चौक के राजेश जैन पुत्र ताराचंद जैन और राजेश कुमार को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दो दिन के डिमांड पर लिया गया है। एसीबी की टीम मामले को लेकर जांच कर रही है।
बहालगढ़ रोड पर स्थित सुल्तानपुर गांव के रकबे की 12 एकड़ जमीन पर अब खेती हो रही है। अमृतसर के रहने वाले भूस्वामी मदनमोहन की मृत्यु के बाद जमीन की देखरेख अब उनका बेटा नरेंद्र अग्रवाल कर रहा है। उन्होंने इस जमीन को खेती करने के लिए गांव चौहान जोशी के दीपक को पट्टे दे रखी है। दीपक इस पर खेती कर रहे हैं।
एसीबी के अधिकारी ने बताया कि राजेश जैन ने मदनमोहन के आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज फर्जी बनवा लिए और फर्जी तरीके से ही खुद को मदनमोहन दिखाया था। उसने अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर यह जमीन अपने नाम करवा ली थी थी और इसे नकली मदन मोहन बनकर कई अन्य लोगों को बेच दिया था। आरोपी राजेश जैन और राजेश कुमार को सोनीपत के कोर्ट परिसर रोड पर घूम रहा था तो इस दौरान ने एसीबी की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।