मध्य प्रदेश

दहेज न मिलने पर पति ने पत्नी का 13 मिनट का अश्लील वीडियो रिश्तेदारों को भेजा, पोर्न स्टार बनने की सनक का किया खुलासा

रीवा 

 रीवा जिले से एक शर्मसार करने खबर सामने आई है. आरोप है कि यहां एक शख्स ने दहेज न मिलने पर अपनी ही पत्नी के अंतरंग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए. पीड़िता रेखा साहू ने इस पूरे प्रकरण की शिकायत थाने में दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.पोर्न स्टार बनने की सनक में रीवा के एक युवक ने अपनी पत्नी का अश्लील वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। अभी वह फरार है। उसकी लोकेशन मुंबई में ट्रेस हुई है।

आरोप है कि पति ने पहले पत्नी को दहेज के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया. इसके बाद भी जब दहेज नहीं मिला, तब पत्नी को भरोसे में लेकर उसके साथ संबंध बनाते हुए अंतरंग वीडियो तैयार किया और फिर उन वीडियो को फेसबुक व इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया. पीड़िता मामले की शिकायत लेकर समान थाना पहुंची, जहां पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मामले में पुलिस ने जांच की तो पता चला कि आरोपी लंबे समय से पोर्न साइट्स देखने का आदी था। वह पोर्न वीडियो के किरदारों को अपना आइडल मानता था और खुद को “स्टार” बनाने की चाहत में पत्नी के साथ 13 मिनट 14 सेकंड का निजी वीडियो रिकॉर्ड किया।

जब पत्नी ने वीडियो वायरल होने पर इसका विरोध किया तो आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने यह जानबूझकर किया है और उसे कोई पछतावा नहीं है। उसका मकसद था कि लोग वीडियो देखकर उसे पहचानें और वह “पॉपुलर” हो जाए।

पीड़िता बोली- “मेरी जिंदगी तबाह कर दी, वह इंसान नहीं दरिंदा है” वीडियो वायरल होने से आहत पीड़िता ने बताया कि आरोपी पति ने वीडियो रिश्तेदारों और दोस्तों तक भेज दिया, जिससे वह सामाजिक रूप से अपमानित महसूस कर रही है। उसने कहा,“उसने मुझे कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा। अब हर जगह से फोन आ रहे हैं। मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी। वह इंसान नहीं, दरिंदा है।”

दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर उठाया घिनौना कदम: भाई पीड़िता के भाई ने आरोप लगाया कि शादी 10 मई को हुई थी। शुरुआत से ही दहेज को लेकर तनाव बना हुआ था। शादी से पहले भी 3 लाख रुपए की मांग की गई थी, जिसमें से 2 लाख रुपए दिए गए थे। शेष रकम के लिए आरोपी लगातार दबाव बना रहा था। भाई के अनुसार,“मनचाही रकम न मिलने की नाराजगी में उसने यह घिनौना कदम उठाया। वह लगातार बहन को परेशान करता रहा। हमें भी धमकियां देता रहा।”

मुंबई में छिपा आरोपी, पुलिस बोली- जल्द गिरफ्तार करेंगे शुरुआत में समान थाना पुलिस ने मामले में जीरो पर कायमी की थी, लेकिन वीडियो सामने आने के बाद मामला गंभीर होते ही FIR दर्ज कर ली गई। पुलिस के अनुसार, आरोपी मुंबई भाग गया है। सीएसपी राजीव पाठक ने बताया कि पुलिस टीम जल्द ही वहां दबिश देने वाली है और आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 अंतरंग पलों के वीडियो बनाकर किया वायरल

पीड़िता रेखा साहू के अनुसार शादी से पहले ही उसके ससुराल पक्ष द्वारा दहेज के लिए दबाव बनाया जा रहा था. परिवार द्वारा असमर्थता जताने के बाद विवाह तो सम्पन्न हो गया और रेखा को ससुराल विदा कर दिया गया, लेकिन ससुराल पहुंचने के बाद उसका पति शिवम साहू दहेज के लिए लगातार उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता रहा. पत्नी रेखा का आरोप है कि जब आरोपी अपने परिवार पर दबाव बनाने में सफल नहीं हुआ, तो उसने उसे बहला-फुसला कर संबंध बनाए और यह कहते हुए निजी पलों का वीडियो बना लिया कि हम हस्बैंड-वाइफ हैं, कोई बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड नहीं हैं. हम अपना वीडियो थोड़े ही वायरल करेंगे. कुछ समय बाद आरोपी पति ने एक बार फिर दहेज की मांग की और जब मांग पूरी नहीं हुई, तो उसने पत्नी के साथ बनाए गए अंतरंग वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया.

बदनामी और प्रताड़ना से परेशान पीड़ित ने तत्काल अपने परिजनों के साथ समान थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button