राज्यहरियाणा

हरियाणा के रोहतक स्थित सुनारियां जेल के अंदर 19 एकड़ में हाई सिक्योरिटी जेल बनाई जा रही, सुविधाओं से होगी लैस

रोहतक
हरियाणा के रोहतक स्थित सुनारियां जेल के अंदर 19 एकड़ में हाई सिक्योरिटी जेल बनाई जा रही है। यह हरियाणा की पहली हाई सिक्योरिटी जेल होगी। सुनारियां जेल को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। इस पर काम शुरू हो चुका है। इस साल के अंत तक सुनारिया जेल को हाई सिक्योरिटी में तब्दील कर दिया जाएगा। सुरक्षा की दृष्टि से पूरी जेल में कॉन्क्रीट व सीमेंट का ही इस्तेमाल किया गया है, वहीं बिजली का पॉइंट भी किसी सेल में नहीं रखा गया है।

जेल मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने जेल अधीक्षक सत्यवान व उप जेल अधीक्षक दिनेश यादव से इस बारे में जानकारी ली है। सरकार ने हवालातियों व कैदियों की सुरक्षा को देखते हुए यह कदत उठाया है। ताकि जेल में कुख्यात गैंगस्टर व आतंकियों को रखा जा सके। गौरतलब है कि सुनारियां जेल के अंदर अभी रेप व हत्या के मामले में दोषी गुरमीत रामरहीम सजा काट रहा है,वहीं, जम्मू के कई कुख्यात आतंकवादी भी जेल में बंद है।

बता दें कि रोहतक की सुनारियां जेल में 1319 हवालाती व कैदी बंद है, जिनकी सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाए गए है। कैदियों को जेल में गुणवत्ता युक्त खाना उपलब्ध करवाया जा रहा है। कैदियों को अभी भी कड़ी सुरक्षा में रखा जा रहा है, लेकिन हाई सिक्योरिटी जेल बनने के बाद सुरक्षा चार गुणा बढ़ जाएगी। प्रदेश की पहली व देश की विशिष्ट जेल में शामिल इस हाई सिक्योरिटी जेल में हार्डकोर अपराधी, गैंगस्टर व आतंकियों को रखा जाएगा। निर्माणाधीन दो मंजिला उच्च सुरक्षित जेल में 312 सेल बनाए जा रहे हैं। जेल परिसर में सफाई व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध रखे गए है, ताकि स्वच्छता को बढ़ावा दिया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button