
सोनीपत
सोनीपत में नेशनल हाइवे-44 पर शुक्रवार को सुबह उस समय लंबा जाम लग गया, जब एक मछलियों से भरा ट्रक पलट गया। कैंटर में भरी मछलियां रोड़ पर फैल गई। यह नज़ारा देखते ही वहां लोगों की भीड़ जुट गई, जिसकी वजह से हाईवे पर जाम लग गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और भीड़ को किनारे हटाकर मछलियों को एकत्रित करवाना शुरू किया। साथ ही कैंटर को सड़क से हटवाकर यातायात को धीरे-धीरे सुचारू किया गया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद हाईवे पर यातायात फिर से सामान्य हो पाया।
कैंटर चालक अजय ने बताया कि वह पानीपत से दिल्ली के सुल्तानपुरी मंडी में मछलियां पहुंचाने जा रहा था। जब पानीपत से दिल्ली की ओर मछलियों की खेप लेकर जा रहा एक कैंटर अचानक मुरथल फ्लाईओवर के पास पलट गया। कैंटर बीच हाईवे पर उलटने से बड़ी मात्रा में मछलियां सड़क पर फैल गईं। अजय ने बताया कि इससे उसे भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। हादसे में किसी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।









