बिहार-झारखण्डराज्य
पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भरते ही फ्लाइट से टकराई चिड़िया, 175 यात्रियों की बची जान

पटना
अहमदाबाद विमान हादसे के बाद पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षा को लेकर ताकीद बढ़ाई गई है। इसका एक अच्छा परिणाम बुधवार को तब सामने आया, जब थोड़ी-सी गड़बड़ी को नजरअंदाज करने की जगह 175 यात्रियों को लेकर दिल्ली के लिए उड़ी फ्लाइट को वापस पटना एयरपोर्ट पर लैंड करा दिया गया।
पटना एयरपोर्ट के रनवे के ऊपर ही विमान से एक चिड़िया टकरा गई थी। इस टक्कर के बाद विमान के दो में से एक इंजन में वाइब्रेशन महसूस हुआ। विमान चालक दल ने इसकी सूचना दी और तत्काल फैसला लेते हुए विमान को वापस पटना में ही लैंड करा दिया गया। एयरपोर्ट के रनवे पर मृत पक्षी के टुकड़े बरामद किए गए हैं। सभी 175 यात्री सुरक्षित हैं।