बिहार-झारखण्डराज्य
मंत्री सुदिव्य कुमार ने किया 2 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास, वीर कुंवर सिंह को दी श्रद्धांजलि

गिरिडीह
झारखंड के गिरिडीह नगर निगम क्षेत्र में 2 करोड़ की 14 विकास योजनाओं का नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार ने बीते शनिवार को विधिवत शिलान्यास किया तथा शहर के स्टेशन रोड स्थित बाबू वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया।
इस अवसर पर मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि शहरी परिवहन और नागरिक सुविधा मद की राशि से जरूरत के आधार पर 14 योजनाओं का निर्माण कराया जा रहा है जिससे आने वाले दुर्गा पूजा में लोगों को परेशानी नहीं हो। मंत्री ने पुराने शहरी पेयजल आपूर्ति योजनाओं को बढ़ती जनसंख्या के लिए नाकाफी बताते हुए कहा कि अब एक नई योजना की जरूरत महसूस होने लगी है। ऐसे में जल्द ही गिरिडीह शहरी क्षेत्र को नए पेयजलापूर्ति योजना का सौगात देने के उद्देश्य से डीपीआर तैयार करने पर विचार चल रहा है।