देश

गंगास्नान के बाद पांच दोस्तों की कार एक्सप्रेसवे पर पलटी, तीन की मौत

दादरी
दादरी क्षेत्र में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर बृहस्पतिवार रात वैगन आर कार और ट्रक में टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में वैगन आर कार चालक सहित तीन की मौत हो गई, जबकि कार में सवार तीन अन्य लोग घायल हो गए। कार में कुल छह लोग सवार थे। ये सभी आपस में दोस्त थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित के स्वजन को सूचित कर मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

टक्कर इतनी जोरदार थी की कार के परखच्चे उड़ गए। हाइड्रा की मदद से कार को ट्रक से अलग किया गया। वहीं घायलों को बचाने के लिए पुलिसकर्मियों ने राहत व बचाव कार्य के अलावा अस्पताल में रक्तदान भी किया। पुलिस के अनुसार कोसीकलां मथुरा का रहने वाला कार चालक गौरव अपनी टैक्सी में पांच लोगों को लेकर हरिद्वार से फरीदाबाद लौट रहा था। वह बृहस्पतिवार रात करीब साढ़े दस बजे दादरी क्षेत्र के बील अकबरपुर के पास ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के पास पहुंचा तो वहीं सड़क किनारे खड़े ट्रक में कार की जबरदस्त टक्कर हो गई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार की स्थिति देखकर हाइड्रा मंगाई और कार की बाडी को काटकर लोगों को बाहर निकाला।

चालक गौरव समेत लोकेश निवासी हनुमान नगर खेड़ीपुल, गौतम निवासी जंवा छांयसा फरीदाबाद को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। कोंडला होडल पलवल निवासी ललित की हालत गंभीर है। हरविंदर निवासी छांयसा फरीदाबाद हरियाणा, कुलदीप निवासी जंवा छायंसा फरीदाबाद घायल हैं। सभी का उपचार चल रहा है।

घायलों की जान बचाने के लिए चार पुलिसकर्मियों ने रक्तदान भी किया। इधर, घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। ट्रक व कार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। दादरी कोतवाली प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि कार सवार हरिद्वार से गंगा स्नान कर फरीदाबाद वापस लौट रहे थे। इसी दौरान हादसा हुआ है।

दो घायलों को शारदा अस्पताल व एक को फरीदाबाद में भर्ती कराया गया है। प्रथम दृष्टया जांच में वैगन आर कार खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गई है। वास्तविक स्थिति का पता ट्रक चालक की गिरफ्तारी के बाद चलेगा। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button