
आगरा
दिल्ली-कानपुर नेशनल हाईवे पर केके नगर के पास शुक्रवार सुबह किसी वाहन से चिकनाई युक्त केमिकल सड़क पर गिर पड़ा। इससे सड़क पर फिसलन हो गई। यहां से गुजरने वाले कई वाहन फिसलने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया। कैंटर मेट्रो की बैरिकेडिंग से टकरा गया, इससे उसका चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पांच घंटे तक कानपुर की ओर जाने वाली लेन पर यातायात प्रभावित रहा। ट्रैफिक पुलिस ने मेट्रो के निर्माण में जुटे कर्मियों के सहयोग से सड़क की धुलाई कराई। इसके बाद यातायात सामान्य हो सका।
नेशनल हाईवे पर कानपुर की ओर जाने वाली लेन पर केके नगर के पास शुक्रवार सुबह 10 बजे किसी वाहन से तेल की तरह का केमिकल सड़क पर गिर गया। इससे सड़क पर फिसलन हो गई। यहां से गुजरने वाले दोपहिया वाहन सवार फिसलकर गिरने लगे। इसी बीच एक ट्रक और उसके पीछे चल रहा कैंटर भी फिसल गया। स्थानीय लोगों के अनुसार कैंटर आगे चल रहे ट्रक से रगड़ता हुआ मेट्रो की बैरिकेडिंग से टकरा गया। इससे कैंटर की केबिन क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
सिकंदरा थाना और ट्रैफिक पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल चालक को अस्पताल भिजवाने के साथ ही क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त कैंटर को हटवाया। इस कारण हाईवे पर जाम लग गया। सड़क पर फिसलन होने के कारण पुलिस ने बैरियर लगाकर यातायात को कंट्रोल किया।
ट्रैफिक पुलिस ने मेट्रो के निर्माण में जुटे कर्मचारियों और प्रेशर मशीन से सड़क कि धुलाई कराई। मिट्टी और चूना सड़क पर डाला। इस बीच दोपहर तीन बजे तक हाईवे पर यातायात प्रभावित होने से पांच घंटे तक जाम की स्थित रही। केके नगर से लेकर सिकंदरा मंडी तक वाहन जाम में फंसे रहे।
वाहन चालक राजेश कुमार ने बताया कि करीब दो दर्जन वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुए। जिसमें दोपहिया वाहनों की संख्या सबसे ज्यादा दी। इंस्पेक्टर सिकंदरा नीरज शर्मा ने बताया कि किसी वाहन से तेल जैसा केमिकल सड़क के कुछ हिस्से में गिर गया था। इस कारण वहां फिसलन हो गई थी।
जाम के कारण परेशान रहे लोग
हाईवे पर यातायात प्रभावित होने के कारण जाम में सैकड़ों वाहन फंस गए। इस कारण वाहन सवार लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। महिलाएं, बच्चे व बुजुर्ग गर्मी और प्यास से परेशान रहे। पुलिसकर्मियों ने बैरियर लगाकर वाहन निकलवाने की कोशिश की, लेकिन मेट्रो की बैरिकेडिंग लगी होने के कारण जगह कम होने से वाहन निकालने में परेशानी आई।