मध्य प्रदेश

भोपाल में सरकारी बैठकों, उद्योग संवाद और B2B मैचमेकिंग के माध्यम से नवाचार एवं निवेश की नई संभावनाएँ

जर्मन प्रतिनिधिमंडल का चौथा दिवस

भोपाल

ग्लोबल स्थानीय नवाचार एक्सचेंज 2025 के तहत जर्मनी से आए प्रतिनिधिमंडल का चौथा दिन भोपाल में उच्च स्तरीय सरकारी बैठकों, उद्योग प्रतिनिधियों के साथ राउंडटेबल और स्थानीय नवाचार उद्यम के साथ B2B मैचमेकिंग सत्र को समर्पित रहा। प्रतिनिधिमंडल का दौरा MPIDC के नेतृत्व में GIIC एवं IM Global के सहयोग से हो रहा है।

चौथे दिन की शुरुआत मंत्रालय में प्रमुख सचिव, उद्योग नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग, मध्यप्रदेश शासन श्री राघवेन्द्र कुमार सिंह से भेंट की। श्री सिंह ने कहा कि "मध्यप्रदेश सरकार उद्योगों और टेक्नोलॉजी कंपनियों के लिए पारदर्शी और सुगम वातावरण उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य में तेजी से विकसित होता औद्योगिक ढांचा, आईटी एवं डेटा सेंटर सुविधाएँ और युवा उद्यमियों की ऊर्जा, जर्मन कंपनियों के लिए व्यावसायिक सहयोग और साझेदारी की अपार संभावनाएँ प्रस्तुत करती हैं। विशेषकर एआई और डाप टेक जैसे उभरते क्षेत्रों में मध्यप्रदेश उद्योग, कृषि, स्वास्थ्य और ऊर्जा जैसे सेक्टर्स में जर्मन विशेषज्ञता व समाधानों को लागू करने की दिशा में व्यापक अवसर प्रदान करता है। श्री सिंह ने प्रतिनिधिमंडल को मध्यप्रदेश में निवेश कर टेक्नोलॉजी सेंटर्स विकसित करने का आमंत्रण भी दिया। उन्होंने कहा कि जर्मन कंपनियाँ प्रदेश के इनक्यूबेशन सेंटर्स के साथ मिलकर काम कर सकती हैं। यह सहयोग निवेश तक सीमित न होकर साझा व्यवसायिक परियोजनाओं, तकनीकी साझेदारी, कौशल विकास और अनुसंधान के क्षेत्र में भी दूरगामी परिणाम ला सकता है।

दोपहर में MPIDC कॉन्फ्रेंस हॉल में श्री आकाश श्रीवास्तव, कार्यकारी निदेशक, MPIDC की उपस्थिति में उद्योग जगत के प्रमुख प्रतिनिधियों के साथ राउंडटेबल आयोजित हुआ। बैठक में Technotask, Xtra Net Technologies, Xebia, BHEL, LNCT, Mansarovar, Oriental, Netlink एवं अन्य कंपनियों ने भाग लिया।

समानांतर रूप से प्रतिनिधिमंडल ने MPSEDC का दौरा कर SWAN एवं डेटा सेंटर सुविधा का अवलोकन किया।

बैठक में प्रतिभागियों ने AI, DeepTech, Data Centres, IoT, ERP, Digital Transformation, Drone Technology और Healthcare Solutions जैसे क्षेत्रों में सहयोग की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया। Xebia ने ग्लोबल इनोवेशन हब व लो-कोड प्लेटफॉर्म की अवधारणा रखी, जबकि BHEL ने पावर जनरेशन व डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन की जानकारी दी। शिक्षण संस्थानों ने कौशल विकास, प्रशिक्षण और रिसर्च सहयोग पर बल दिया।

इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने Jehan Numa Palace Hotel में IM Global के संस्थापक श्री चंद्रकांत तिवारी द्वारा आयोजित ब्रीफिंग सत्र में सहभागिता की, जिसमें India Digital Transformation तथा MP Innovation & Startups System पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई।

प्रतिनिधियों ने माना कि भारत–यूरोप बाजार में ई-कॉमर्स, इंफ्रास्ट्रक्चर, मोबिलिटी और हेल्थकेयर सेक्टर्स में सहयोग के व्यापक अवसर हैं। उन्होंने अगले दस वर्षों के रोडमैप, को-क्रिएशन, गो-टू-मार्केट रणनीति और वन-टू-वन मीटिंग्स के माध्यम से साझेदारी को और मजबूत करने पर जोर दिया।

दिन का समापन जहाननुमा पैलेस होटल में औपचारिक डिनर के साथ हुआ। इस अवसर पर जर्मन प्रतिनिधिमंडल और स्थानीय उद्योगपतियों के बीच अनौपचारिक विचार-विमर्श हुआ। डिनर के दौरान IM Global द्वारा एक Soft Launch भी किया गया, जिसके तहत कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी सेवाओं के विस्तार और अंतरराष्ट्रीय सहयोग की संभावनाओं को रेखांकित किया। प्रतिनिधिमंडल ने इसे नवाचार एवं साझेदारी को प्रोत्साहित करने वाला कदम बताया।

इसी अवसर पर, B2B Matchmaking सत्र भी आयोजित हुआ, जिसमें BrandSmashers Tech, AlgoMath, Technomancy, RotenX, Nexora Cogniware, Spark VR, Adverto, Unibazar Technologies, Codersbay Technologies, Panthar Info Hub, AmbiSpine Technologies, Next Phase, Sihari Labs, Primus सहित 14 से अधिक स्थानीय स्टार्टअप्स ने जर्मन कंपनियों के साथ प्रत्यक्ष संवाद कर सहयोग की संभावनाओं पर विचार किया।

चौथे दिन के संवादों में स्पष्ट हुआ कि मध्यप्रदेश और जर्मनी के बीच तकनीक, नवाचार और निवेश के क्षेत्र में दीर्घकालिक एवं स्थायी साझेदारी के प्रबल अवसर मौजूद हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button