‘मैं जहर खाकर आया हूं’: CM के जनता दरबार में रिटायर्ड फौजी का सनसनीखेज खुलासा

लखनऊ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के लखनऊ स्थित जनता दरबार में गुरुवार सुबह यानी आज (21 अगस्त) एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। जहां गाजियाबाद के लोनी इलाके के रहने वाले 65 वर्षीय रिटायर्ड फौजी सतबीर गुर्जर ने जनता दरबार में बताया कि उन्होंने जहरीला पदार्थ खा लिया है। यह सुनकर वहां मौजूद अधिकारी और लोग हैरान रह गए और तुरंत हरकत में आ गए।
अस्पताल में भर्ती, हालत नाजुक
घटना के तुरंत बाद सतबीर गुर्जर को सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत गंभीर है। बाद में उन्हें बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
अपनी शिकायत लेकर पहुंचे थे जनता दरबार
सूत्रों के मुताबिक, सतबीर गुर्जर सुबह लखनऊ आए थे ताकि अपनी परेशानी को मुख्यमंत्री के सामने रख सकें। लेकिन जनता दरबार में उन्होंने बताया कि वे निराशा और परेशानियों की वजह से जहरीला पदार्थ खा चुके हैं।
विधायक पर गंभीर आरोप
सतबीर ने आरोप लगाया कि उन्हें लोनी के बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर से जान का खतरा है। उन्होंने कहा कि विधायक उन्हें कई तरीकों से परेशान कर रहे हैं और करोड़ों रुपए की अवैध वसूली का भी आरोप लगाया। सतबीर का कहना है कि विधायक के उत्पीड़न से तंग आकर उन्होंने यह कदम उठाया।
जनता दरबार में सुरक्षा पर उठे सवाल
इस घटना के बाद मुख्यमंत्री के जनता दरबार की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं। जहरीला पदार्थ लेकर दरबार में पहुंचना, वहां की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है। हालांकि, प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया है। अधिकारियों ने कहा कि सतबीर गुर्जर से इलाज के बाद पूरी जानकारी ली जाएगी और मामले की जांच की जाएगी।