कुख्यात अपराधी राहुल मुखिया के घर पर पुलिस का छापा, आवाजाही पर पाबंदी से हड़कंप

मोतिहारी
बिहार के मोतिहारी में गुरुवार सुबह सुबह एनआईए की रेड से पूरे जिले में हड़कंप मच गया है। एनआईए के टीम ने कुख्यात अपराधी और चर्चित भूमाफिया राहुल मुखिया के घर पर छापेमारी की है। राहुल मुखिया के घर जिले के गोविंदगंज थाना क्षेत्र स्थित खजूरिया गांव में अहले सुबह से यह कार्रवाई शुरू हुई। वहीं, पकड़ी दयाल थाना क्षेत्र के थरबिटिया गांव में पूर्व मुखिया छेदी सिंह के घर पर भी रेड चल रही है। बताया जाता है कि इस छापेमारी में केंद्रीय जांच एजेंसी के साथ साथ मोतिहारी पुलिस के जवान भी शामिल है। राहुल मुखिया का इतिहास पूर्व से भी आपराधिक रही है।
शागिर्द कुणाल सिंह को पुलिस ने पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था
वहीं, छेदी सिंह के बारे में भी यह बताया जाता है कि कहीं न कहीं उसकी संलिप्तता इनके साथ रही है, जिससे यह रेड पड़ी है। बताते चले कि 15 मार्च 2023 में राहुल मुखिया के शागिर्द कुणाल सिंह को पुलिस ने पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था। कुणाल के घर से पुलिस ने एके 47 बरामद किया था। इस मामले मे पिपराकोठी थाना मे पुलिस ने एफआईआर दर्ज कराया था, जिसमे राहुल मुखिया सहित अन्य को आरोपित किया गया था।
आवास के चारों ओर सुरक्षा घेरा बनाया गया
इस मामले में अपराधी कुणाल को आजीवन कारावास की सजा मिली है। वहीं, छापेमारी के दौरान किसी को घर के आस-पास आने-जाने की रोक लगा दी गई है। एनआईए की टीम ने आवास के चारों ओर सुरक्षा घेरा बना लिया है, ताकि कोई भी व्यक्ति अंदर या बाहर नहीं जा सके। राहुल मुखिया का नाम लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों और भूमाफियागिरी में सामने आता रहा है। बताया जाता है कि उसके खिलाफ कई संगीन मामले दर्ज हैं ।यही नहीं, वह बहादुरपुर पंचायत की मुखिया ज्योति कुमारी का पति भी है। ऐसे में इस छापेमारी ने स्थानीय राजनीति और प्रशासनिक हलकों में भी खलबली मचा दी है।