
हरियाणा
हरियाणा में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण करने वाले मंत्रियों की संशोधित सूची जारी हुई है। अब अनिल विज यमुनानगर/जगाधरी में झंडा फहराएंगे। इससे पहले मंगलवार को एक सूची जारी की गई थी जिसमें मंत्रिमंडल के सबसे वरिष्ठ मंत्री अनिल विज को ध्वजारोहण का दायित्व नहीं सौंपा गया था।
इसके साथ अंबाला कैंट में ध्वजारोहण राज्यपाल प्रोफेसर असीम कुमार घोष करेंगे और एट होम सांय हरियाणा राज भवन चंडीगढ़ में होगा। वहीं, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हरियाणा रोहतक में ध्वजारोहण करेंगे।
सूची के अनुसार विज राज्यपाल के समारोह में शामिल होने वाले थे। बुधवार को संशोधित सूची जारी की गई जिसके अनुसार अनिल विज यमुनानगर/जगाधरी में ध्वजारोहण करेंगे। साथ में कहा गया है कि यदि महानुभावों में से कोई उक्त स्थानों पर किन्ही कारणों से नहीं पहुंच पाता है तो वहां संबंधित उपायुक्त, उपमंडल अधिकारी नागरिक और तहसीलदार ध्वजारोहण करेंगे।