बिहार-झारखण्‍डराज्य

बिहार में वोटर सूची में गुजराती नाम पर तेजस्वी का भाजपा पर निशाना

पटना 
बिहार में SIR पर घमासान जारी है। राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर चुनाव आयोग पर निशाना साधा है। तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर भी आरोप लगाया कि वो चुनाव आयोग के जरिए वोटों की चोरी कर रही है। तेजस्वी यादव ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुछ कागजात दिखाते हुए दावा किया कि मुजफ्फरपुर की मेयर और उनके रिश्तेदार के दो-दो ईपिक नंबर हैंं। तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि बिहार भाजपा के संगठन मंत्री भीखूभाई दलसानिया पटना के वोटर बन गए हैं और वो गुजरात के रहने वाले हैं।

संवाददाता सम्मेलन में तेजस्वी यादव ने कहा कि आज तक चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं किया है। पहले बीजेपी सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स को चुनाव जीतने के लिए लगाती थी। लेकिन जब यह सबकुछ बेकार हो गया तब इन्होंने चुनाव आयोग को लगाया है। साल 2020 में भी इन्होंने वोट की चोरी की थी। मात्र 12 हजार के वोटों के अंतर से 10 सीटें हम हार गए। इस तरह कई सीटें हम लोगों को हरा दी गईं। तेजस्वी यादव ने कहा कि पिछली बार हमने डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा से जुड़ी चीजें सामने लाई थीं। आज हम यह कहना चाहते हैं कि चुनाव आयोग केवल बीजेपी का सहयोग कर रही है। विपक्ष के वोटों को कम कर रही है और बीजेपी के लोगों का एक नहीं बल्कि दो-दो ईपिक नंबर एक ही विधानसभा में बनाया जा रहा है।

मुजफ्फरपुर की मेयर के पास दो ईपिक आईडी- तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने दावा किया कि मुजफ्फरपुर जिले में बीजेपी की मेयर निर्मला देवी हैं। तेजस्वी के मुताबिक, निर्मला देवी का एक ही विधानसभा में दो ईपिक आईडी है। यह दोनों ही अलग-अलग हैं। केवल निर्मला देवी ही नहीं बल्कि निर्मला देवी के दो देवर हैं और उनके दोनों देवरों के भी दो-दो ईपिक नंबर हैं।

इसके बाद तेजस्वी यादव ने टीवी स्क्रीन पर तस्वीरें दिखाते हुए दावा किया कि 257 बूथ नंबर निर्वाचन क्षेत्र मुजफ्फरपुर और 153 बूथ संख्या पर निर्मला देवी का नाम है। निर्मला देवी के देवर दिलीप कुमार और मनोज कुमार के भी दो-दो ईपिक नंबर हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि एक बूथ पर निर्मला देवी की उम्र 48 साल है और 257 वाले बूथ नंबर पर इनका 45 साल उम्र है।

बीजेपी नेता भीखूभाई पटना के वोटर बन गए
इसके बाद तेजस्वी यादव ने बीजेपी के दिग्गज नेता भीखूभाई दलसानिया पर अपनी बात रखी। तेजस्वी यादव ने कहा, ‘गुजरात के लोग बिहार के वोटर बन रहे हैं। भाजपा के प्रभारी भीखूभाई पटना के वोटर बन गए हैं। आखिरी वोट उन्होंने 2024 में गुजरात में दिया था। हालांकि, यह सही है कि उन्होंने गुजरात से अपना नाम कटवा लिया है और वो पटना के वोटर बन गए हैं। लेकिन पांच साल हुआ नहीं कि पटना के वोटर बन गए। यहां वोटिंग खत्म होगी तो कहीं और के वोटर बन जाएंगे।’

चुनाव बहिष्कार पर करेंगे विचार – तेजस्वी यादव
तेजस्वी ने कहा कि एसआईआर के नाम पर बेईमानी की जा रही है। जिनका नाम कट गया उनको अपील करने का मौका कब मिलेगा। अभी तो 65 लाख नाम कटे हैं, लेकिन जो दस्तावेज नहीं दे पाएंगे ऐसे में इस संख्या में और वृद्धि हो सकती है। 17 अगस्त से हम ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर निकल रहे हैं। गठबंधन के सहयोगियों के साथ मिल बैठकर विमर्श करेंगे कि चुनाव बहिष्कार किया जाए या नहीं। तेजस्वी ने कहा कि भाजपा के लोगों का नाम जोड़ा जा रहा है। ऐसा लग रहा है मानो सब कुछ पहले से ही तय है। चुनाव आयोग क्यों डर रहा है। वह विपक्ष की शंका का समाधान क्यों नहीं कर रहा है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button