
सिरसा
हरियाणा में आज 26 जुलाई को कॉमन इलिजबिलिटी टेस्ट (CET) की पहली पारी संपन्न होने के बाद दूसरी पारी के लिए परीक्षार्थियों की एंट्री शुरू हो गई है। परीक्षा केंद्रों के बाहर लंबी कतारों में खड़े परीक्षार्थी गर्मी से बेहाल नजर आए।
पहली पारी के परीक्षार्थी संतुष्ट नजर आए और कई ने परीक्षा केंद्र से बाहर निकलते ही अपने उत्तरों की गूगल पर जांच शुरू कर दी। दूसरी पारी के लिए प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने नूंह और फरीदाबाद में परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। पुलिस ने सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 26 और 27 जुलाई को दो सत्र में आयोजित की जा रही कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) परीक्षा को लेकर राज्य में तैयारी पूरी कर ली गई है। 26 व 27 जुलाई को प्रदेश भर में 1,338 सेंटरों पर चार शिफ्टों में ये एग्जाम होगा। परीक्षार्थियों के आने-जाने के लिए 9,045 रोडवेज और प्राइवेट बसों का इंतजाम किया गया है। 26 जुलाई व 27 जुलाई दोनों दिन पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे से 11:45 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर बाद 3:15 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। अभ्यर्थियों को एग्जाम शुरू होने से एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र में आने को कहा है। बसों, पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था, परीक्षा केंद्रों से जुड़ी सभी प्लॉनिंग कर ली गई हैं।
सीईटी परीक्षा के लिए रेवाड़ी से आ रही अंजना की सड़क हादसे में मौत
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) 2025 देने रेवाड़ी से सोनीपत आ रही महिला परीक्षार्थी अंजना की खरखौदा-सोनीपत मार्ग पर एनएच-334बी के ड्रेन नंबर आठ के पास हुए सड़क हादसे में दुखद मृत्यु हो गई। हादसे में उनकी 10 महीने की बेटी याश्विन और देवर सिद्धार्थ गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि पति प्रदीप को हल्की चोटें आईं।
रेवाड़ी के गांव भाड़ावास निवासी अंजना अपने पति प्रदीप, बेटी याश्विन, और देवर सिद्धार्थ के साथ आई-10 कार में सोनीपत सीईटी परीक्षा देने आ रही थीं। हादसा उस समय हुआ जब उनकी कार के आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगाए। प्रदीप ने कार को बचाने के लिए कट मारा, लेकिन कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे की रेलिंग तोड़ते हुए सर्विस लेन पर पलट गई। राहगीरों ने घायलों को तुरंत खरखौदा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद अंजना, याश्विन, और सिद्धार्थ को गंभीर हालत के कारण पीजीआई, रोहतक रेफर किया गया। सूत्रों के अनुसार, अंजना ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
प्रदीप को हल्की चोटों के कारण प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। खरखौदा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है और ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।जिला प्रशासन ने अभ्यर्थियों से सड़क पर सावधानी बरतने और समय से पहले केंद्रों के लिए निकलने की अपील की है। सोनीपत में 70,000 से अधिक अभ्यर्थी सीईटी परीक्षा दे रहे हैं, और मुफ्त शटल बस सेवा उपलब्ध कराई गई है। हेल्पलाइन नंबर (8059756208, 7878364490) पर बसों और केंद्रों की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
यहां पढ़ें गाइडलाइंस
1- बिना एडमिट कार्ड किसी को भी प्रवेश नहीं मिलेगा। एचएसएससी ने कहा कि है कि परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड की कलर कॉपी लानी होगी। ब्लैक एंड व्हाइट एडमिट कार्ड के साथ एंट्री नहीं दी जाएगी। एडमिट कार्ड के ए चिह्न पर नई रंगीन फोटो चिपगाई गई हो और जो सेल्फ अटेस्टेड हो।
2. एडमिट कार्ड के साथ आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी या पासपोर्ट में से कोई एक ले जाएं। ये ऑरिजनल होना चाहिए।
3. हर एग्जाम हॉल में अनिवार्य रूप से घड़ी लगाई जाएगी, इसलिए हाथ में किसी भी तरह की घड़ी पहनकर न जाएं क्योंकि इसकी अनुमति नहीं दी जाएगी।
4. आई़डी इसके अलावा अपना पेन या पेंसिल, रबड़, शार्पनर जैसी स्टेशनरी चीजें नहीं लेकर आनी है। आयोग द्वारा ही एग्जाम केंद्र में पेन उपलब्ध कराया जाएगा।
5. ड्रेस कोड
आयोग ने कोई विशेष ड्रेस कोड जारी नहीं किया है। लेकिन कहा गया है कि मेटल वाली चीजें जैसे कपड़े या जूलरी न पहनकर आएं। यदि आपने धार्मिक/परंपरागत पोशाक या ऐसी वस्तुएं पहन रखी हैं जिनकी अतिरिक्त तलाशी की आवश्यकता हो सकती है तो निर्धारित समय से कुछ समय पहले रिपोर्ट करें।
6. गैजेट, मोबाइल व जूलरी बैन
इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे मोबाइल, ईयर फोन, हैंड वॉच, अंगूठी, कंगन, चेन, हार, नाक की पिन, चूंड़ियां, कड़ा आदि मेटल की चीजें अभ्यर्थी एग्जाम सेंटर पर नहीं लेकर जाएं। अपने साथ रुपए भी लेकर जा सकेंगे।
7- तय समय से और पहले पहुंचें ये अभ्यर्थी
एग्जाम सेंटर पर इस बार अमृतधारी सिखों को धार्मिक चिह्न पहनने की छूट रहेगी। महिलाओं को मंगलसूत्र पहनने की छूट रहेगी। लेकिन इन्हें रिपोर्टिंग टाइम से और आधा घंटा पहले पहुंचना होगा ताकि उनकी जांच हो सके।
8. परीक्षा शुरू होने के पांच मिनट के भीतर सुनिश्चित करें कि टेस्ट बुकलेट के सभी पृष्ठ ठीक से मुद्रित हैं और टेस्ट बुकलेट कोड और ओएमआर शीट सीरियल नंबर मेल खाते हैं। परीक्षा हॉल में क्वेश्चन बुकलेट व ओएमआरशीट का नंबर सेम होना चाहिए। पेपर शुरू करने से 5 मिनट पहले यह चेक कर लें।
9. पेपर खत्म होने से पहले कोई भी एग्जाम केंद्र से बाहर नहीं निकलेगा। परीक्षार्थी पेपर खत्म होने के बाद परीवीक्षक को कमिशन कॉपी व ओएमआर शीट सौंप कर जाएं। अपने साथ केवल कैंडिडेट कॉपी ही लेकर जाएं।
10. परीक्षा के दिन से पहले अपने परीक्षा केंद्र का स्थान जांच लें और सत्यापित कर लें।
इस बार सीईटी कई बदलावों के साथ होगा। यह 3 साल के लिए मान्य होगा। स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए पदों से 10 गुना ज्यादा शॉर्टलिस्ट उम्मीदवार बुलाए जाएंगे। अब तक चार गुना बुलाए जाते थे। इसके साथ ही अभी तक सामाजिक-आर्थिक आधार पर मिलने वाले 5 नंबर नहीं मिलेंगे। हरियाणा पुलिस, जेल विभाग और होमगार्ड की भर्ती भी CET के तहत होगी। यदि आप किसी प्रश्न का उत्तर नहीं देना चाहते हैं, तो आपको 5वें गोले को भरना होगा, अन्यथा 0.95 नंबर काट लिए जाएंगे।
परीक्षा का पैटर्न:-
i. बहुविकल्पीय प्रश्नों (MCQs) की कुल संख्या: 100
ii. कुल अंक: 100
iii. परीक्षा की अवधि-1 घंटा 45 मिनट
3.3. न्यूनतम अर्हक अंक: -सामान्य श्रेणी: 50%
आरक्षित श्रेणी : 40%
परीक्षा के दिन कुछ घटनाएं भी सामने आईं…
सोनीपत में रेवाड़ी की एक महिला परीक्षार्थी की कार दुर्घटना में मौत हो गई
गुरुग्राम में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को एक कार ने टक्कर मारी। घायल दो पुलिस कर्मियों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है
जींद के मोतीलाल स्कूल में बायोमेट्रिक को लेकर परीक्षार्थियों ने किया हंगामा। एक मशीन होने के कारण बायोमेट्रिक हाजिरी नहीं लगी। अब घर पर लेने की बात कही गई
पुलिस ने एक घायल महिला को व्हील चेयर पर और गलत स्थान पर उतरे एक युवक को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया
सोनीपत से पानीपत जा रही बस में परीक्षार्थियों ने हंगामा किया। बस पूरी कवर्ड होने और एसी न चलाने से उनमें रोष था।