भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला: वेटिंग टिकट पर अब स्लीपर और एसी कोच में नहीं कर सकेंगे सफर, 1 मई से लागू होंगे नए नियम

May 01, 2025 : भारतीय ने यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक अहम बदलाव किया है। 1 मई 2025 से वेटिंग टिकट रखने वाले यात्री अब ट्रेनों के स्लीपर और एसी कोच में यात्रा नहीं कर सकेंगे। ऐसे यात्री केवल जनरल कोच में ही सफर कर पाएंगे। यदि कोई व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया गया, तो उस पर जुर्माना लगाया जा सकता है या फिर उसे जनरल कोच में भेज दिया जाएगा।
यात्रियों के लिए यह एक महत्वपूर्ण सूचना है।
अब वेटिंग टिकट होने की स्थिति में स्लीपर या एसी कोच में बैठने की अनुमति नहीं होगी। रेलवे की ओर से स्पष्ट किया गया है कि यह सख्ती कन्फर्म टिकट रखने वाले यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है।
नए नियमों के प्रमुख बिंदु:
- वेटिंग टिकट वालों को केवल जनरल डिब्बों में यात्रा की अनुमति होगी।
- कन्फर्म टिकटधारकों को सुगमता और सुरक्षा मिले, इसके लिए यह निर्णय लिया गया है।
- टीटीई यदि वेटिंग टिकट वाले यात्री को रिज़र्व कोच में पाता है, तो उस पर जुर्माना लग सकता है या उसे जनरल कोच में भेजा जाएगा।
इस सख्ती की ज़रूरत क्यों पड़ी?
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने जानकारी दी कि वेटिंग टिकट होने के बावजूद कई यात्री जबरन स्लीपर और एसी कोच में घुस जाते हैं, जिससे कन्फर्म टिकटधारकों के साथ सीट को लेकर टकराव होता है। इससे कोचों में भीड़ बढ़ जाती है और यात्रियों की आवाजाही भी बाधित होती है। इन समस्याओं को देखते हुए यह सख्त नियम लागू किए जा रहे हैं।
ऑनलाइन बुकिंग पर भी प्रभाव:
अब IRCTC से बुक किए गए टिकट यदि कन्फर्म नहीं होते हैं, तो वे स्वतः रद्द माने जाएंगे। पहले कई लोग काउंटर से वेटिंग टिकट लेकर आरक्षित कोच में प्रवेश कर जाते थे, लेकिन अब ऐसा करना संभव नहीं होगा।
यात्रा से पहले ध्यान रखें ये बातें:
- सुनिश्चित करें कि आपका टिकट पूरी तरह कन्फर्म हो।
- वेटिंग टिकट है तो जनरल कोच से यात्रा करें या अपनी योजना बदलें।
- अनावश्यक जुर्माने और असुविधा से बचने के लिए रेलवे के नए नियमों का पालन करें।
- रेलवे का यह निर्णय यात्रियों की सुविधा और यात्रा के अनुभव को बेहतर बनाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।