क्वांटम कैपिटल, हाईकोर्ट बेंच और यूनिक फ्लाईओवर: सांसद ने साझा किए भोपाल विकास के रोडमैप
सांसद शर्मा ‘कमाल का भोपाल’ अभियान के मनोज मीक से मिले, दी उपलब्धियों पर बधाई

भोपाल, 26 अगस्त 2025:
राजधानी भोपाल के सांसद आलोक शर्मा ने बताया है कि केंद्रीय कानून मंत्री से भोपाल में हाईकोर्ट की बेंच स्थापित करने अथवा इंदौर बेंच से जोड़ने पर पिछले दिनों हुए मुलाकात के बाद सार्थक प्रगति हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि बड़े तालाब के संरक्षण और सुगम यातायात हेतु तालाब के ऊपर से पर्यावरण संवेदी फ्लाईओवर के निर्माण पर केंद्रीय पर्यावरण और परिवहन मंत्रालय से महत्वपूर्ण चर्चा हुई है।
सांसद आलोक शर्मा मंगलवार को ‘कमाल का भोपाल’ अभियान चला रहे मनोज मीक के कार्यालय पहुँचे और अभियान की अब तक की उपलब्धियों पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह पहल राजधानी की पहचान और भविष्य दोनों को नया आयाम दे रही है।
सांसद ने अभियान की रिपोर्ट में शामिल शेष बिंदुओं के क्रियान्वयन की प्रगति की जानकारी ली तथा केन्द्र सरकार के साथ चल रहे प्रयासों को साझा किया।
सांसद ने बताया कि उन्हें अगले महीने दिल्ली में इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव से मिलने का समय मिला है। इस दौरान ‘कमाल का भोपाल’ अभियान का प्रतिनिधिमंडल भोपाल को क्वांटम कम्प्यूट कैपिटल बनाने के लिए तैयार प्रस्ताव और स्मरण-पत्र सौंपेगा। साथ ही भेल की रिक्त भूमि के उपयोग और राज्य सरकार द्वारा इस दिशा में किए जा रहे कार्यों की प्रगति से भी अवगत कराया जाएगा।
आलोक शर्मा ने 30 अगस्त को आयोजित होने वाले ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ विमर्श में क्रेडाई की कार्यकारिणी को आमंत्रित किया तथा राजधानी के बुद्धिजीवियों को शामिल करने के सुझाव मांगे।
इस अवसर पर विशाल भोजपाल मेला के संयोजक विकास वीरानी, सुनील यादव समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता तथा स्पेस इन्क्यूबेशन सेंटर के एंटरप्रेन्योर्स मौजूद रहे। मनोज मीक ने सांसद को राजा भोज की नवशिल्पित प्रतिमा और उनके ग्रंथ भेंट किए।
“राजधानी की पहचान और विकास के प्रति मनोज मीक का समर्पण प्रशंसनीय है। नगर महानगर तब बनते हैं जब ऐसे समर्पित बुद्धिजीवी आगे आते हैं।”